
Ahmedabad. ऑटो रिक्शा में यात्रियों को बिठाने के बाद उनके कीमती सामान, मोबाइल फोन की चोरी करने वाले एवं उन्हें लूटने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को जिले की स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) ने पकड़ा है। आरोपियों ने पूछताछ में चोरी और लूूट की सात घटनाएं कबूली हैं। इसमें से एक में मामला दर्ज है। आरोपियों की ओर से उपयोग में लिए जाने वाले ऑटो रिक्शा, चुराए व लूटे सात मोबाइल फोन, 30 हजार की नकदी सहित 1.61 लाख का मुद्दामाल बरामद किया है।
पकड़े गए आरोपियों में मूलरूप से महेसाणा हाल अहमदाबाद के सरखेज गांव भारती आश्रम के पास रहने वाला ऑटो चालक किरण कुमार झाला (40) तथा उसका साथी रणजीत चुनारा (32) शामिल हैं।
आरोपियों ने तीन-चार दिन पूर्व असलाली सर्कल से एक व्यक्ति को ऑटो में बिठाया था। कुछ दूरी तक ले जाने के बाद उसका मोबाइल फोन निकाल लिया। 10 दिन पूर्व धोलका मार्केट यार्ड के पास ट्रैक्टर पर रखा मोबाइल चुरा लिया। उसी दिन रात 8 बजे एसजी हाईवे सीएनजी पंप से यात्री को बिठाया, उसका मोबाइल चोरी कर लिया। पांच से सात दिन पूर्व शांतिपुरा से एक व्यक्ति को बिठाया था, उसका फोन चोरी कर लिया।
पांच दिन पहले ऑटो से पावागढ़ गए थे। रास्ते में दो अलग अलग यात्रियों को बिठाया और उनके पास से 12 हजार रुपए ले लिए। 10 दिन पूर्व सरोडा पाटिया से तीन यात्रियों को बिठाया, उनकी जेब से तीन हजार निकाल लिए। 15 दिन पहले कमोड सर्कल से एक बुजुर्ग को बिठाया, उनकी जेब से 2100 रुपए निकाल लिए। एक और व्यक्ति को बिठाया, उसकी जेब से 12 हजार पार कर दिए। चार माह पहले अहमदाबाद के तीन दरवाजा इलाके से एक व्यक्ति को बिठाया था, उसका मोबाइल निकाल लिया।
Published on:
15 Apr 2025 10:30 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
