
मिलावटी जीरा व सौंफ के अवैध कारोबार का पर्दाफाश, चार फैक्ट्रियों में छापे
अहमदाबाद. राज्य की खाद्य एवं औषध विभाग की टीम ने महेसाणा जिले की ऊंझा तहसील में बड़ी कार्रवाई करते हुए जीरा व सौंफ में अन्य मिलावट करने के अवैध कारोबार का पर्दाफाश किया है। चार फैक्ट्रियों में छापे मारकर मिलावटी जीरा, सौंफ व अन्य सामग्री समेत 12 हजार किलो सामान बरामद किया है। विभाग ने चारों ही जगह से कुल 11 नमूने लेकर जांच को भेजे हैं।
राज्य के खाद्य एवं औषध नियमन विभाग के आयुक्त डॉ. एच.जी. कोशिया ने बताया कि गांधीनगर और मेहसाणा की टीम ने ऊंझा तहसील के उनावा, ऐठोर तथा मक्तमपुर गांव में चार फैक्ट्रियों में छापे मारे थे। इस दौरान 20 किलो कैमिकल युक्त रंग भी जब्त किया गया है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। इसके अलावा गुड़ तथा अन्य वस्तुओं समेत 12300 किलो सामग्री को बरामद किया गया है। सामान की कीमत 9.39 लाख रुपए आंकी गई है। इन जगहों से विविध सामग्री के 11 नमूने भी लिए गए। डॉ. कोशिया ने बताया कि नमूनों की रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आशंका है कि जीरा और सौंफ में मिलावट के बाद ऊंचे भाव में बेचे जाते हैं। मौके से मिली कुछ सामग्री स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
Published on:
05 Apr 2024 10:27 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
