
Ahmedabad: सजनी हत्याकांड का वांछित आरोपी पति तरुण जीनराज दिल्ली से गिरफ्तार
Ahmedabad. शहर से सटे बोपल इलाके में 20 साल पहले 14 फरवरी 2003 को पत्नी सजनी की हत्या करने के चर्चित मामले के आरोपी तरुण जीनराज को पकड़ने में अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच को सफलता मिली है। आरोपी 4 अगस्त को अस्थाई जमानत पर जेल से छूटने के बाद 19 अगस्त से फरार चल रहा था। आरोपी के दिल्ली में होने की सूचना थी, जिसके चलते साइबर क्राइम ब्रांच की टीमें कई दिनों से डेरा डाले थीं। आरोपी के नजफगढ़ के एक पेइंग गेस्ट हाऊस में ठहरने होने की पुख्ता सूचना पर उसे पकड़ लिया। उसे दिल्ली से अहमदाबाद लाकर पूछताछ की जा रही है। अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच के उपायुक्त अजीत राज्यान ने वांछित आरोपी तरुण जिनराज को दिल्ली से पकड़ने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी दिल्ली में फर्जी पहचान बनाकर छिपा था। उसने फर्जी आधार कार्ड भी बनवा लिया था। फर्जी पासपोर्ट बनवाकर विदेश भागने की फिराक में था।
2018 में भी अक्टूबर में ही पकड़ा था
पत्नी की हत्या कर फरार हुए तरुण को अहमदाबाद शहर क्राइम ब्रांच की टीम ने हत्या के 15 साल बाद 2018 में 24 अक्टूबर को बेंगलुरू से पकड़ा था। दिलचस्प बात यह है कि इस बार भी अगस्त महीने से फरार चल रहे आरोपी तरुण को साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने अक्टूबर महीने में ही दिल्ली से पकड़ा है। 2003 में भी पत्नी की हत्या करने के बाद पत्नी के एकाउंट (एटीएम) से पैसे निकालने के बाद ये फरार हुआ था। इस बार भी आरोपी के अस्थाई जेल पर बाहर आने से पहले आरोपी की मां के खाते से 24 लाख रुपए निकाले जाने की बात सामने आई है। आरोपी ने उस समय अपने मित्र प्रविण भाटेले की पहचान धारण की थी। इस बार भी उसने पहचान बदली। अपना हुलिया बदल लिया।
प्रेमिका के लिए की थी पत्नी की हत्या, प्रेमिका ने ठुकराया
तरुण मास्टर ऑफ फिजीकल एजूकेशन की डिग्री धारक है। वो अहमदाबाद के .जी.कॉलेज ऑफ कॉमर्स में फिजीकल एजूकेशन लेक्चरर बन गया। वो बास्केट बॉल का अच्छा खिलाड़ी था। बास्केट बॉल खेलने आने वाली एक युवती के साथ उसे प्रेम हो गया। आरोपी ने दबाव में सजनी से विवाह कर लिया था। लेकिन बनती ही नहीं थी। वह प्रेमिका से विवाह करना चाहता था, जिससे तरुण ने 14 फरवरी 2003 को सजनी की हत्या कर दी थी। फरार होने के बाद प्रेमिका को सूरत से फोन किया था। प्रेमिका ने हत्या के आरोपी से विवाद करने से इनकार कर दिया था।
Published on:
05 Oct 2023 10:45 pm

बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
