22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad: सुसाइड स्पॉट बन रहा डबल डेकर ब्रिज: महिला ने लगाई मौत की छलांग, तोड़ा दम

Ahmedabad: women jumped from CTM Double decker bridge, died -एक महीने में चौथी घटना, लोगों ने की पेट्रोलिंग बढ़ाने, जाली लगाने की मांग-दो दिन पहले ही एक युवती भी कूदी थी, उपचाराधीन

2 min read
Google source verification
Ahmedabad: सुसाइड स्पॉट बन रहा डबल डेकर ब्रिज: महिला ने लगाई मौत की छलांग, तोड़ा दम

Ahmedabad: सुसाइड स्पॉट बन रहा डबल डेकर ब्रिज: महिला ने लगाई मौत की छलांग, तोड़ा दम

Ahmedabad. शहर के पूर्वी इलाके सीटीएम में स्थित डबल डेकर ब्रिज नया सुसाइड स्पॉट बनता जा रहा है। शुक्रवार को एक महिला ने इस ब्रिज से मौत की छलांग लगा दी। उसे गंभीर स्थिति में 108 एंबुलेंस की मदद से एलजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। महिला की पहचान शीतल सोनार (48) के रूप में की गई है।इलाके के सामाजिक कार्यकर्ता हर्षद पटेल ने बताया कि यह ब्रिज सुसाइड स्पॉट बनता जा रहा है। लोगों की मांग है कि इस ब्रिज पर पुलिस की पेट्रोलिंग को बढ़ाया जाए। साथ ही ब्रिज पर जाली लगाई जाए ताकि लोग ब्रिज से नीचे कूदकर आत्महत्या न कर पाएं। एक महीने में यह चौथी सुसाइड की कोशिश व सुसाइड की घटना है।

दो दिन पहले ही बुधवार को एक 23 वर्षीय युवती ने इस ब्रिज से नीचे छलांग लगा दी थी। उसे उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। इस युवती की पहचान तेजल दीक्षित (23) के रूप में की गई है।इससे पहले 17 फरवरी को कक्षा छह में पढ़ने वाले एक बालक ने भी ब्रिज से नीचे कूदने की कोशिश की थी। लेकिन यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों की सतर्कता से उसे समय रहते पकड़कर बचा लिया गया।

इससे पहले छह फरवरी को एक 19 वर्षीय युवती याज्ञया जोशी ने इस ब्रिज से छलांग लगा दी थी। त्रिकमपुरा की रहने वाली यह युवती भी एलजी अस्पताल में उपचाराधीन है।

ब्रिज बनने से अब तक छठी मौतपटेल ने बताया कि यह ब्रिज जब से बना है तब से इससे कूदकर यह छठी मौत हो चुकी है। इससे पहले पांच लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें तीन बुजुर्ग और दो वृद्धाओं की मौत हो चुकी है।

जागरुकता व प्रार्थना सभा आज

मनपा के पूर्व पार्षद व इलाके के रहने वाले जॉर्ज डायस ने बताया कि डबल डेकर ब्रिज से आत्महत्या की घटनाएं चिंताजनक हैं। इस पर रोक के लिए जागरुकता कार्यक्रम करेंगे। शनिवार को ब्रिज के पास प्रार्थना सभा भी रखेंगे।