20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजकोट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन

यात्री बने मुख्य मेहमान राजकोट. शहर के पास हीरासर स्थित राजकोट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन रविवार को किया गया। इस अवसर पर यात्री मुख्य मेहमान बने, उनका स्वागत किया गया। 326 करोड़ रुपए के खर्च से निर्मित नए टर्मिनल में 1800 यात्रियों की हेंडलिंग हो सकेगी।कुछ महीनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]

2 min read
Google source verification

यात्री बने मुख्य मेहमान

राजकोट. शहर के पास हीरासर स्थित राजकोट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन रविवार को किया गया। इस अवसर पर यात्री मुख्य मेहमान बने, उनका स्वागत किया गया। 326 करोड़ रुपए के खर्च से निर्मित नए टर्मिनल में 1800 यात्रियों की हेंडलिंग हो सकेगी।
कुछ महीनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वाने इस ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे का उद्घाटन किया था। इसके बाद से यात्रियों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान करने के लिए हवाई अड्डे पर विभिन्न गतिविधियां शुरू की गई। नए टर्मिनल के उद्घाटन अवसर पर राजकोट आने और यहां से जाने वाले लगभग 400 यात्रियों को रविवार को गुलाब के फूल और उपहार बॉक्स दिए गए।
नए टर्मिनल का उद्घाटन सरस्वती वंदना और चंदन तिलक के साथ किया गया। टर्मिनल को खूबसूरती से सजाया गया। जैसे ही मुंबई-राजकोट उड़ान के यात्री इस टर्मिनल पर पहुंचे, हवाई अड्डा प्राधिकरण के कर्मचारियों ने मुख्य अतिथि के रूप में यात्रियों को फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।

कलाकारों ने किया रास-गरबा

कलाकारों ने गुजराती संस्कृति में प्रचलित रास-गरबा नृत्य से यात्रियों का स्वागत किया, इससे वे बहुत प्रभावित हुए। यात्रियों ने अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नए टर्मिनल की भेंट के लिए सरकार की सराहना की।

स्वागत अच्छा लगा : माहेश्वरी

नए टर्मिनल के उद्घाटन के अवसर पर यात्रियों को मुख्य अतिथि बनाया गया। इस अवसर पर यात्री प्रीति माहेश्वरी ने कहा कि एयरपोर्ट पर मेरा उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया, यह मुझे बहुत अच्छा लगा। उन्होंने यह जानकर प्रसन्नता व्यक्त की कि नए टर्मिनल के उद्घाटन के अवसर पर राजकोट पहुंचने वाले यात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया जा रहा है।

यह मेरे लिए एक नया अनुभव : कैप्टन पवार

नए टर्मिनल के उद्घाटन के अवसर पर यात्री कैप्टन अनंत पवार ने कहा कि जब हम यहां आए तो हमें पता चला कि इस तरह के प्रयोग यहां भी किए जा रहे हैं और हमें बहुत खुशी हुई जब हमारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। यह मेरे लिए एक नया और सुंदर अनुभव है।

एक लैंड मार्क : कोटाल

यात्री सुरेश कोटाल ने कहा कि नए टर्मिनल का उद्घाटन एक लैंड मार्क है। ऐसी आधुनिक सुविधाओं से विदेशी पर्यटक भारत आने के लिए प्रोत्साहित होंगे। उनके भारत आने से पर्यटन क्षेत्र का बहुत अच्छा विकास हो सकेगा।