23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Zero Shadow Day : जब परछाई भी छोड़ जाएगी साथ, ऐसे हो जाएगी छू-मंतर  छाया

खगोलप्रेमी 4 जून को 12.48 बजे खुले आकाश के नीचे कर सकेंगे अनुभव आकाश में होगी जीरो शेडो डे की अद्भुत खगोलीय घटना सूर्य बराबर सिर के ऊपर आएगा

less than 1 minute read
Google source verification
Zero Shadow Day : जब परछाई भी छोड़ जाएगी साथ, ऐसे हो जाएगी छू-मंतर  छाया

Zero Shadow Day : जब परछाई भी छोड़ जाएगी साथ, ऐसे हो जाएगी छू-मंतर  छाया

जामनगर. जामनगर के आकाश मंडल में 4 जून को दिन के 12 बजकर 48 मिनट में खगोलीय घटना घटित होगी। खगोलप्रेमी इस घटना का खुले आकाश के नीचे आकर अनुभव कर सकेंगे। जामनगर खगोल मंडल के किरीट शाह ने बताया कि इस अनोखी खगोलीय घटना में सूर्य बराबर सिर के ऊपर आएगा। इसकी वजह से किसी भी व्यक्ति या वस्तु की छाया अर्लिप्त हो जाएगी। यानी उस वक्त किसी की छाया नहीं बनेगी।


एक मिनट के लिए गायब हो जाएगी परछाई

जामनगर शहर और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाला कोई भी व्यक्ति इस खगोलीय घटना का अनुभव कर सकता है। इसके लिए वह जिस स्थल पर हो, वहां खुले आकाश के नीचे आ जाए और तय समय पर सूर्य के नीचे खड़े होकर अपनी परछाई का अनुभव करे। इस दौरान जब लोग अपनी परछाई का निरीक्षण करेंगे तो वह करीब एक मिनट तक के लिए गायब होगा। इसके अलावा किसी पारदर्शी उपरकण को रखकर भी इसकी अनुभूति की जा सकती है। सूर्य के प्रकाश में गोल अथवा दीर्घ वृत्ताकार वस्तु को पारदर्शी कांच पर रखकर स्वयं भी इसका अवलोकन किया जा सकता है। इस अवधि के दौरान पृथ्वी अपनी धूरी पर 23.5 डिग्री पर झुककर सूर्य के आसपास परिक्रमा करती हो और इस दौरान सूर्य का डेकलिनेशन और उस स्थान का अक्षांस एक समान हो और सूर्य लोकल मेरिडीयन को पार करे तब सूर्य किरण बराबर लंबवत आकार पडऩे से परछाई कुछ समय के लिए अदृश्य हो जाती है। खगोलीय घटना को लेकर लोगों में रोमांच व्याप्त है। जामनगर का खगोलमंडल लोगों को इस खगोलीय घटना ेके बारे में जिज्ञासा शांत कर रोचक जानकारी दे रहा है। जिससे लोग इस घटना का लुत्फ उठा सके।