अहमदाबाद. देश की 51 शक्तिपीठों में शामिल अंबाजी के तीर्थयात्रियों को प्राकृतिक आपदा पर बीमा कवच मिलेगा। बनासकांठा जिले में प्रसिद्ध इस तीर्थ स्थली के तीर्थयात्रियों को तूफान, चक्रवात व भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं पर बीमा कवच मिलेगा।
श्री अरासुरी अंबाजी माता देवस्थान ट्रस्ट की ओर से न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी को प्रीमियम के रूप में 3 से 5 करोड़ के बीमा कवर दिए जाएंगे। यह कवर आपदा की परिस्थितियों व प्रकृति के आधार पर होगा। यह बीमा कवर इस वर्ष 1 से 21 सितम्बर की अवधि के दौरान तथा मंदिर की 20 किलोमीटर घेरे के तहत रहेगा।
अंंबाजी का भादरवी पूर्णिमा मेला 16 सितम्बर को पूरा हो रहा है। पहले दो दिनों में करीब साढ़े चार लाख लोगों ने मंदिर का दर्शन किया वहीं 65 लाख से ज्यादा की रकम प्राप्त की गई।