23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ambaji : शक्ति पीठ अंबाजी में 4 दिनों में 51 लाख से ज्यादा की आय

Ambaji temple, Gujarat, 51 lakhs income,

less than 1 minute read
Google source verification
Ambaji :  शक्ति पीठ अंबाजी में 4 दिनों में 51 लाख से ज्यादा की आय

Ambaji : शक्ति पीठ अंबाजी में 4 दिनों में 51 लाख से ज्यादा की आय

पालनपुर. बनासकांठा जिले की तीर्थ स्थली व अरावली पर्वत श्रृंखला में स्थित सुप्रसिद्ध यात्रा धाम अंबाजी में दीपावली पर्व के 4 दिनों में 51.27 लाख रुपए की आय हुई। अंबाजी आसासुरी देवस्थान ट्रस्ट को यह राशि यह राशि श्रद्धालुओं की ओर से भेंट स्वरूप प्राप्त हुई है। इसमें वह राशि शामिल नहीं की गई है जो श्रद्धालुओं की ओर से भंडारे के खर्च में चढ़ाई गई है। यह राशि भी करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है। दीपावली के दौरान अंबाजी में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ नजर आई। इस दौरतार्थ किया। इस दौरान प्रशासन की ओर से की गई तैयारियों कोई देखते हुए श्रद्धालुओं ने संतोष व्यक्त किया। इस दौरान 4 दिनों में 17788१ श्रद्धालुओं ने जगत जननी के दर्शन किए तथा 75763 पैकेट प्रसाद का वितरण हुआ। यहां अंबिका भोजनालय में 18072 श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसाद का लाभ लिया। अंबाजी के दर्शन आज आए मां भक्तों से विविध भेंट केंद्रों पर 51.27 लाख रुपए की आवक हुई।