28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad: शहर में बारिश के बीच जल जनित रोगों के मरीज बढ़े, पांच दिन में साढ़े तीन सौ से अधिक मरीज

डेंगू की पुष्टि के लिए 837 सीरम सैंपल की जांच

less than 1 minute read
Google source verification

फॉगिंग करते मनपा कर्मी।

अहमदाबाद शहर में बारिश के बीच जल जनित रोगों के मरीजों में वृद्धि हुई है। सरकारी और निजी अस्पतालों में इस माह के पांच दिनों में ही इसके 351 मरीज सामने आए हैं। इस बीच मच्छर जनित रोगों में डेंगू की जांच के लिए इस अवधि में 837 सीरम सैंपल की जांच की गई है।महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जल जनित रोग में सबसे अधिक 184 मरीज उल्टी-दस्त के सामने आए हैं। इसके अलावा टाइफाइड के 92, पीलिया 69 और हैजा के भी छह मामले दर्ज हुए है। हैजा इन मामलों में से रामोल-हाथीजण वार्ड में दो, वटवा में दो, रखियाल-सरसपुर वार्ड में एक तथा खाडिया में एक मामला दर्ज हुआ है।

मनपा के अनुसार शहर में रोगों से बचाव के लिए जगह-जगह पानी के नमूने भी लिए जा रहे हैं। चार दिनों में पानी के 1613 नमूने लिए गए इनमें से 10 के परिणाम अनफिट आए हैं। इस दौरान शहर में क्लोरीन की मात्रा जानने के लिए 11 हजार से अधिक टेस्ट किए गए इनमें से 25 में क्लोरीन की मात्रा नहीं मिली है।

रोगों से निपटने को प्रयास भी शुरू

महानगरपालिका के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भाविन सोलंकी के अनुसार इस अवधि में मच्छर जनित रोगों के 14 मरीजों की पुष्टि हुई है, इनमें 10 डेंगू और चार मलेरिया के हैं। समय रहते ही मच्छर जनित रोगों से निपटने के लिए कार्यवाही जारी है। मनपा की ओर से डेंगू की जांच के लिए 837 सीरम सैंपल लिए गए हैं। इस वर्ष जनवरी से अब तक करीब 26 हजार सैंपल लिए जा चुके हैं। इसके अलावा मनपा की टीम शहर के विविध जगहों पर मच्छरों की जांच में जुट गई है और लोगों को मच्छरों के उपद्रव से बचने की जानकारी भी दे रही है। कीटनाशक का छिड़काव, फॉगिंग भी शुरू कर दी है।