26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jamnagar : लाखोटा तालाब परिसर में एम्फी थियेटर का पांडाल धराशायी

एक व्यक्ति जख्मी

2 min read
Google source verification
Jamnagar : लाखोटा तालाब परिसर में एम्फी थियेटर का पांडाल धराशायी

Jamnagar : लाखोटा तालाब परिसर में एम्फी थियेटर का पांडाल धराशायी

जामनगर. शहर में शुक्रवार रात को हुई बारिश के दौरान तेज हवा चलने के कारण लाखोटा तालाब परिसर में एम्फी थियेटर का पांडाल धराशायी होने से एक व्यक्ति जख्मी हो गया।
पांडाल धराशायी होने के समय समीप से जा रहा 50 साल का एक प्रौढ़ जख्मी हो गया। 108 एंबुलेस की टीम को बुलवाकर उसे जी.जी. अस्पताल पहुंचाया गया। पांडाल का कुछ हिस्सा पेड़ों पर गिरने से चार पेड़ गिर गए। लोहे के एंगल सहित कुछ हिस्सा लाखोटा तालाब की पाल के पिछले भाग में गिरने से रास्ता अवरुद्ध हो गया।
सूचना मिलने पर महापौर बीना कोठारी, मनपा आयुक्त विजयकुमार खराड़ी, उपायुक्त भावेश जानी आदि मौके पर पहुंचे। दमकल टीम भी मौके पर पहुंचकर बचाव व राहत कार्य में जुटी। मलबा हटाकर आवागमन बहाल करवाया गया। मनपा को हुए नुकसान का सर्वे करवाया जा रहा है।

बारिश से बिजली ठप, सात गांवों में अंधेरा

जामनगर. जामनगर शहर, जिले व देवभूमि द्वारका जिले में शुक्रवार को बारिश के कारण बिजली आपूर्ति ठप होने के बाद दूसरे दिन शनिवार को भी सात गांवों में अंधेरा रहा।
जामनगर शहर में 11 किलो वॉट की बिजली लाइन पर बिजली गिरने, तेज हवा से होर्डिंग गिरने के कारण बिजली की लाइन टूटने से एक साथ 8 फीडरों में बंद हुई बिजली को शुक्रवार देर रात तक बहाल किया गया।
जामनगर जिले के 41 व देवभूमि द्वारका जिले के 21 बिजली फीडरों में बिजली आपूर्ति ठप होने व दोनों जिलों में छोटे-बड़े बिजली के 30 खंभे गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हुई। खंभों को बदलने की कार्रवाई शनिवार को भी जारी रही। दोनों जिलों के सणोसरा, टंकारिया, शेढा भाडथर, जामपर, कानवीरडी, गोवाणा, हडमतिया सहित 7 गांवों में शनिवार को भी अंधेरा रहा।

अरवल्ली, बनासकांठा जिले में तेज आंधी के साथ बारिश

शामलाजी/भिलोड़ा/पालनपुर. अरवल्ली जिले में शनिवार दोपहर में अचानक मौसम बदलने, आसमान में घने काले बाछल छाने के बाद तेज आंधी, बिजली की चमक व मेघगर्जना के साथ बारिश हुई। इसके अलावा बनासकांठा जिले के पालनपुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारिश हुई।

राजकोट में मूसलाधार बरसात
राजकोट. शहर में शनिवार देर शाम को मूसलाधार बरसात हुई। शहर के कई क्षेत्रों में बरसात के कारण सडक़ों पर पानी भर गया। दुपहिया वाहन चालकों व राहगीरों को भीगना पड़ा।