23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमूल वैकल्पिक अर्थव्यवस्था का मॉडल : मोदी

-कभी नहीं रुकने का नाम है अमूल

2 min read
Google source verification
Modi, Amul

अमूल वैकल्पिक अर्थव्यवस्था का मॉडल : मोदी

आणंद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पोषण के क्षेत्र में हमारे देश में बहुत कुछ करने की आवश्यकता पर बल देने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमारे यहां यदि मां और बच्चा स्वस्थ होंगे तो भारत कभी बीमार नहीं पर सकता।

रविवार को आणंद के अमूल चॉकलेट प्लांट सहित कई संयंत्रों/ सेंटर/ मंडली का उद्घाटन/ भूमि पूजन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अमूल ब्रांड की आज दुनिया के 50 से ज्यादा देशों में पहचान बन गई है। किसानों के सहकारिता आंदोलन के सात दशक के लगातार पुरुषार्थ का परिणाम है कि अमूल आज पहचान ही नहीं, प्रेरणा बन गया है और अनिवार्यता बन गई है। यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

उन्होंने कहा कि अमूल अब एक वैकल्पिक अर्थव्यवस्था का मॉडल भी है। पहले जमाने में जब एक तरफ समाजवादी अर्थव्यवस्था थी, दूसरी तरफ पूंजीवादी अर्थव्यवस्था थी। एक तरफ जहां शासन करने वाले कर्ज की अर्थव्यवस्था थी और दूसरी तरफ धन्ना सेठों के कर्ज वाली अर्थव्यवस्था थी। ऐसे में सरदार पटेल जैसे कुछ महापुरुषों ने सहकारिता का बीज बोया और तीसरी अर्थव्यवस्था का विकास किया, जहां न सरकार और न धन्ना सेठों की बल्कि किसानों नागरिकों और आम लोगों की अर्थव्यवस्था पनपेगी भऔर बढ़ेगी। इस अर्थव्यवस्था में हर कोई उसका भागीदार होगा। यह ऐसी अर्थव्यवस्था है जो समाजवाद और पूंजीवाद का विकल्प प्रदान करता है। आज गुजरात की सहकारिता को लोग एक मॉडल के रूप में देखते हैं।

कभी नहीं रुकने का नाम है अमूल

प्रधानमंत्री ने कहा कि कभी रुकने का नाम नहीं लेने का नाम है अमूल। अमूल का मतलब नई सोच, नया करना। यह अमूल के स्वभाव में है। क्या अमूल अपने 75 वर्ष पूरे होने को लेकर नए लक्ष्य तय कर सकता है। हमारे पास अभी कुछ समय है जिसमें हम ऐसे लक्ष्य करके देश को और दुनिया को कुछ नई चीजें दे सकते हैं। मिल्क प्रोसेसिंग में भारत आज 10 नंबर पर है। हमें यह लक्ष्य तय करना चाहिए कि हम कुछ वर्षों में नंबर 3 तक पहुंच जाएं। एक समय था जब हम अभाव के प्रभाव में जीते थे। अभाव की समस्याओं से जूझते थे।तब शासन करने के तरीके अलग होते थे, लेकिन आज हमारे लिए अभाव का नहीं बल्कि विपुलता की चुनौती है। इतनी बड़ी मात्रा में किसानों की उपज की पैदावार होती है लेकिन किसानों के पैदावार का बाजार गिर जाता है। इसलिए हमें वैल्यू एडिशन करना होगा। हमारे हर कृषि उत्पाद में ज्यादा ताकत है।