
बाकरोल में आदर्श निवासी शाला का लोकार्पण
आणंद. जिले के बाकरोल में 21 करोड़ से अधिक खर्च से निर्मित आदर्श निवासी शाला का सोमवार को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने ई लोकार्पण किया।
राज्य के अनुसूचित जाति व जरूरतमंद वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए लगभग 2126.77 लाख रुपए के खर्च से आदर्श निवासी शाला, छात्र-छात्राओं के लिए छात्रालय संकुल बनाए गए हैं। जिसका सोमवार को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गांधीनगर स्थित अपने निवासी स्थान से ई लोकार्पण किया। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री ईश्वर भाई परमार तथा वासण अहीर भी इस कार्यक्रम में जुड़े थे।
लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री रूपाणी ने कहा कि इस परिसर में जरूरतमंदों को श्रेष्ठ शिक्षा प्राप्त हो सकेगी। इस मौके पर उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना के संबंध में कहा कि राज्य सरकार इस महामारी से निपटने के लिए संभावित कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में फिलहाल रिकवरी रेट 70 फीसदी है और 4.7 फीसदी है। मृत्यु दर को और नीचे ले जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के ई लोकार्पण के समय उच्च पुलिस अधिकारी और अन्य लोग भी मौजूद रहे।
Published on:
13 Jul 2020 10:32 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
