scriptआणंद : लकड़ी के कारखाने में भीषण आग, पांच दमकल से 6 घंटे बाद पाया काबू | Patrika News
अहमदाबाद

आणंद : लकड़ी के कारखाने में भीषण आग, पांच दमकल से 6 घंटे बाद पाया काबू

चिखोदरा गांव में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के पास घटना आणंद. तहसील के चिखोदरा गांव में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के पास शिव ट्रेडर्स नामक लकड़ी के कारखाने में मंगलवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, इस कारण अफरा-तफरी मच गई। आणंद की पांच दमकल टीम ने 6 […]

अहमदाबादMay 27, 2025 / 09:51 pm

Rajesh Bhatnagar

चिखोदरा गांव में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के पास घटना

आणंद. तहसील के चिखोदरा गांव में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के पास शिव ट्रेडर्स नामक लकड़ी के कारखाने में मंगलवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, इस कारण अफरा-तफरी मच गई। आणंद की पांच दमकल टीम ने 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार चिखोदरा गांव में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के पास शिव ट्रेडर्स नामक लकड़ी के कारखाने में मंगलवार सुबह करीब 4 बजे अचानक आग लगी। इस कारण आग की तपिश से कारखाने का शेड गिर गया। आसमान में दूर-दूर तक आग का धुआं ही धुआं नजर आ रहा था।
डेढ़ लाख लीटर से अधिक पानी का इस्तेमाल

इसकी सूचना आणंद फायर ब्रिगेड को दी गई। अग्निशमन अधिकारी धर्मेश गोर के मार्गदर्शन में दमकलकर्मी तुरंत एक फायर फाइटर वाहन के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि, उस समय आग काफी भीषण थी, इसलिए चार और फायर फायटर के साथ दमकलकर्मियों को बुलाया गया। दमकल टीम ने पांच फायर फाइटर की मदद से 6 घंटे की मशक्कत में डेढ़ लाख लीटर से अधिक पानी का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाया।
जनहानि नहीं

हालांकि आग के कारण कोई जनहानि नहीं हुई। कारखाने में रखा लकड़ी का सामान, फर्नीचर और मशीनरी आग में जलकर खाक हो गया। जानकारी मिलते ही आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ घटनास्थल पर पहुंच गई।

Hindi News / Ahmedabad / आणंद : लकड़ी के कारखाने में भीषण आग, पांच दमकल से 6 घंटे बाद पाया काबू

ट्रेंडिंग वीडियो