
आणंद : एक हजार छात्रों के लिए नि:शुल्क हॉस्टल का लोकार्पण
आणंद. आचार्य राकेशप्रसाद ने जिले के वल्लभ विद्यानगर में वडताल स्वामीनारायण मंदिर की ओर से निर्मित अत्याधुनिक नि:शुल्क हॉस्टल का उद्घाटन किया।
2 लाख वर्ग फीट में निर्मित हॉस्टल में कुल 1000 से अधिक छात्र नि:शुल्क रहकर अध्ययन कर सकेंगे। यह हॉस्टल सरदार धाम के निर्माता नित्यस्वरूपदास स्वामी के मार्गदर्शन में संचालित किया जाएगा।
विद्यानगर मंदिर के महंत स्वामी के अनुसार हॉस्टल में कॉलेज के किसी भी छात्र को आसानी से प्रवेश मिलेगा। वल्लभ विद्यानगर की शैक्षणिक संस्था में प्रवेश लेने के बाद छात्र यहां मंदिर के कार्यालय में आवेदन जमा करवा सकते हैं। इसके बाद हॉस्टल की नीति को स्वीकार कर किसी भी प्रकार के व्यसन में लिप्त न होने वाले छात्र को हॉस्टल में तत्काल नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा।
उनके अनुसार नित्यस्वरूप स्वामी का सदैव यही ध्येय रहता है कि हमारा युवा व्यसन मुक्त रहें। इसके अलावा गरीब और मध्यम वर्ग के छात्र आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई अधूरी न छोड़ें, इस उद्देश्य से यह हॉस्टल शुरू किया गया है।
इस अवसर पर आचार्य राकेश प्रसाद महाराज सहित वड़ताल धाम के संत और दानदाता भी मौजूद थे। इस अवसर पर शोभायात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विद्वान संतों के व्याख्यान हुए। संतों ने हॉस्टल की प्रशंसा की। इस हॉस्टल के माध्यम से आने वाली पीढ़ी में हिंदू धर्म के संस्कारों का प्रचार होगा और स्वामीनारायण संप्रदाय का गौरव बढ़ेगा।
यह सुविधाएं मिलेेंगी
इस हॉस्टल में पढऩे वाला छात्र न केवल भगवान का भक्त बनेगा बल्कि देश का नाम रोशन करेगा। कॉलेज के छात्रों के लिए यह हॉस्टल पूरी तरह से नि:शुल्क है। मंदिर के आध्यात्मिक वातावरण के साथ-साथ आधुनिक कंप्यूटर लैब, व्यायामशाला, स्वच्छ पुस्तकालय के साथ-साथ सभी गुणवत्तापूर्ण पवित्र भोजन के लिए आधुनिक कैंटीन, खेल के मैदान, छात्रों के अध्ययन के लिए उपयुक्त सभी सुविधाएं छात्रों को नि:शुल्क प्रदान की जाएगी।
Published on:
21 May 2023 10:35 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
