28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आणंद : चार लेन वाली सड़क का रीसरफेस कार्य आरंभ

आणंद. स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत शहर में भालेज ओवरब्रिज-इस्माइल नगर-लिंगडा तक 33 करोड़ रुपए की लागत से वार लेन वाली 19 किलोमीटर लंबी सड़क का रीसरफेस कार्य शनिवार को आरंभ किया गया।सांसद मितेश पटेल, विधायक योगेश पटेल ने कार्य का शुभारंभ किया। 19 किलोमीटर लंबी सड़क में से एक किलोमीटर सड़क […]

less than 1 minute read
Google source verification

आणंद. स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत शहर में भालेज ओवरब्रिज-इस्माइल नगर-लिंगडा तक 33 करोड़ रुपए की लागत से वार लेन वाली 19 किलोमीटर लंबी सड़क का रीसरफेस कार्य शनिवार को आरंभ किया गया।
सांसद मितेश पटेल, विधायक योगेश पटेल ने कार्य का शुभारंभ किया। 19 किलोमीटर लंबी सड़क में से एक किलोमीटर सड़क आरसीसी और 18 किलोमीटर सड़क पर रीसरफेस किया जाएगा। यह सड़क आणंद मनपा, आणंद तहसील और उमरेठ तहसील से होकर गुजरती है। इससे वाहन चालकों को आवागमन में बेहतर सुविधा मिलेगी।