30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद शहर में 5.73 लाख बच्चों को पिलाई पोलियो रोधी दवा

वंचित रहे बच्चों को आज घर-घर जाकर पिलाई जाएगी खुराक अहमदाबाद शहर में शाहीबाग वार्ड के माधूपुरा अर्बन हेल्थ सेंटर में महापौर प्रतिभा जैन ने पोलियो रोधी खुराक पिलाने के अभियान की शुरुआत कराई। हेल्थ कमेटी के चेयरमैन जशुभाई चौहाण तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।

less than 1 minute read
Google source verification
अहमदाबाद शहर में 5.73 लाख बच्चों को पिलाई पोलियो रोधी दवा

अहमदाबाद शहर में 5.73 लाख बच्चों को पिलाई पोलियो रोधी दवा

अहमदाबाद शहर में रविवार को पांच वर्ष से कम आयु वाले 5.73 लाख बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाई गई। इसके लिए शहर सहित राज्यभर में पोलियो रविवार के तहत अभियान छेड़ा गया।

अहमदाबाद शहर में शाहीबाग वार्ड के माधूपुरा अर्बन हेल्थ सेंटर में महापौर प्रतिभा जैन ने पोलियो रोधी खुराक पिलाने के अभियान की शुरुआत कराई। हेल्थ कमेटी के चेयरमैन जशुभाई चौहाण तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। शहर के अन्य कई बूथों पर भी विधायक समेत अग्रणी लोगों ने अभियान की शुरुआत कराई। बाल लकवा उन्मूलन अभियान के अन्तर्गत शहर के 83 अर्बन हेल्थ सेंटरों पर यह अभियान चलाया गया। पांच वर्ष से कम आयु वाले बच्चों को पोलियो रोधी खुराक 3962 बुथों के माध्यम से दी गई। पहले दिन इस अभियान में 708 निरीक्षक और 15 हजार से अधिक कर्मचारी जुड़े। इस दौरान कुल 5 लाख 73 हजार 329 बच्चों को खुराक पिलाई गई। वंचित रह गए बच्चों को भी पोलियो रोधी दवाई पिलाने की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए कर्मचारी घर-घर पहुंचेगे। साथ ही रेलवे स्टेशन, बगीचों, एयरपोर्ट व अन्य जगहों पर भी यह व्यवस्था की गई है।

Story Loader