30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वडोदरा : शहर में 400 से ज्यादा असामाजिक तत्वों को पकड़ा

पुलिस महानिदेशक के आदेश पर कार्रवाई वडोदरा. राज्य के पुलिस महानिदेशक विकास सहाय के आदेश पर शहर पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान 400 से ज्यादा असामाजिक तत्वों को पुलिस ने पकड़ा।राज्य के पुलिस महानिदेशक ने असामाजिक प्रवृत्ति करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है। विशेष रूप से 100 […]

2 min read
Google source verification

पुलिस महानिदेशक के आदेश पर कार्रवाई

वडोदरा. राज्य के पुलिस महानिदेशक विकास सहाय के आदेश पर शहर पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान 400 से ज्यादा असामाजिक तत्वों को पुलिस ने पकड़ा।राज्य के पुलिस महानिदेशक ने असामाजिक प्रवृत्ति करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है। विशेष रूप से 100 घंटे के भीतर कार्रवाई करने के आदेश के तहत शहर के पुलिस विभाग ने कार्रवाई की।
इसके तहत शहर पुलिस ने 400 से अधिक असामाजिक तत्वों और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की। शहर के पुलिस विभाग ने विशेष रूप से कार्य योजना बनाकर ऐसे असामाजिक तत्वों की सूची तैयार की। सोशल मीडिया पर रील पोस्ट कर असामाजिक गतिविधियों में लिप्त तत्वों पर भी पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है।
वडोदरा शहर के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 400 से ज्यादा असामाजिक तत्वों को पकड़ा। शहर के सभी शीर्ष पुलिस अधिकारी पुलिस काफिले के साथ अलग-अलग इलाकों में पहुंचे।
पुलिस ने 400 से ज्यादा वाहनों की जांच की और 55 वाहनों को जब्त किया। पुलिस की कार्रवाई से असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया।
गौरतलब है कि अहमदाबाद के वस्त्राल इलाके में असामाजिक तत्वों ने हमला कर खौफ का माहौल बनाया था। इसके बाद पुलिस महानिदेशक विकास सहाय ने राज्यभर में असामाजिक तत्वों की सूची बनाने के पुलिस को आदेश दिए थे।
पाटण जिले में पुलिस ने 550 अपराधियों की सूची तैयार की। इन पर जबरन वसूली, सूदखोरी, खनिज चोरी, शराब, जुआ, संपत्ति संबंधी और मारपीट जैसे दो से अधिक अपराधों के मामले दर्ज हैं। जिला पुलिस अधीक्षक वी.के. नायी ने बताया कि यदि आरोपियों की ओर से कोई अवैध निर्माण किया गया है तो उसे हटाने के लिए पुलिस और स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर कार्रवाई की जाएगी। गलत तरीके से लिए गए विद्युत कनेक्शन हटा दिए जाएंगे। एलसीबी, एसओजी और स्थानीय पुलिस के लगभग 50 कर्मियों ने सुदामा चौकड़ी और नवजीवन चौकड़ी पर वाहनों की जांच की। एसओजी की टीम ने टीबी तीन रास्ते के पास काले शीशे वाली कार से एक युवक को चाकू के साथ पकड़ा।