12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अनूप मंडल चलाएगा जनजागृति अभियान

दुनियाभर में जल, जमीन और जीव को बचाने एवं पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अनूप मंडल की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। इस उदेश्य की पूर्ति के लिए जनजागृति के

2 min read
Google source verification
Anup Mandal will run awareness campaign for environmental protection

Anup Mandal will run awareness campaign for environmental protection

अहमदाबाद।दुनियाभर में जल, जमीन और जीव को बचाने एवं पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अनूप मंडल की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। इस उदेश्य की पूर्ति के लिए जनजागृति के लिए जहां दिल्ली के जंतर-मंतर पर वर्ष 2002 में 11 महीनों तक धरना दिया गया, वहीं राजस्थान के सिरोही जिले में कलक्टर कार्यालय के सामने आठ साल से धरना जारी है। सोमवार को चांदखेडा इलाके में जागरुकता रैली निकाली गई।

संवाददाताओं से बातचीत के दौरान अनूप मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमृत प्रजापति, भंवरलाल डाबी, हजारीमल सहित अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि धरती के अस्तित्व को खतरा पैदा हो गया है। इससे मानवजाति पर भी विपरीत असर पड़ा है। धर्म के नाम पर लोग विविध ढोंग करने में जुटे हैं। समाज को ऐसी कुरीतियों से बचाना है। हम सब को मिलकर भय भूख और भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करना होगा। इसके लिए संगठन को वैश्विक स्तर पर ले जाना है।

उन्होंने कहा कि धरती पर अकाल, अतिवृष्टि, ज्वालामुखी एवं अन्य अनहोनी से बचने के लिए प्रकृति की शरण में जाना जरूरी है। स्वच्छजल और स्वच्छ पर्यावरण से हमें जीवन मिला है। इसके जतन की जरूरत है। अनूप स्वामी महाराज ने इसके लिए अभियान की शुरूआत की जो आज पूरे हिन्दुस्तान में चलाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में अहमदाबाद में भी जन जागृति अभियान चला या जा रहा है।

‘१०वीं की ५० हजार छात्राओं को देंगे ट्रेनिंग’

विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) अगले साल से देशभर में करीब ५० हजार लड़कियों को एक विशेष ट्रेनिंग देगा। रविवार को विभाग के सचिव आशुतोष शर्मा ने एक कार्यक्रम में जानकारी देते हुए कहा कि आईआईटी जैसे शीर्ष संस्थानों में छात्राओं की संख्या बढ़ाने के लिए १०वीं में मेरिट में आने वाली छात्राओं को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह एक कोचिंग क्लास पद्धति नहीं होगी, बल्कि विज्ञान शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिनमें फंडामेंटल नॉलेज मिले। उन्होंने बताया कि इसका पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जा चुका है। अब इसे विस्तार दे रहे हैं।