
राजकोट में रोजगार पत्र बांटतीं केंद्रीय रेल एवं कपड़ा राज्यमंत्री दर्शना जरदोश।
राजकोट. केंद्रीय रेल एवं कपड़ा राज्यमंत्री दर्शना जरदोश ने मंगलवार को राजकोट में कहा कि नवनियुक्त युवाओं को आजादी के अमृतकाल में श्रेष्ठ भारत के निर्माण में सहयोगी बनने का अवसर मिलेगा।
रोजगार मेले की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने डाक विभाग के 174 एवं रेलवे व एम्स के 29 सहित कुल 203 अभ्यर्थियों को रोजगार नियुक्ति पत्र बांटे। जरदोश ने इन अभ्यर्थियों को कहा कि नियुक्ति पत्र मिलने से जीवन में एक नए अध्याय की शुरुआत हो रही है।
उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल के अमृत महोत्सव के अवसर ने नवनियुक्त युवाओं को यह मौका दिया है कि 100 साल बाद भारत कैसा होगा, इन युवाओं को कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी जैसे गुणों से कर्म करते हुए नागरिक कर्तव्य का पालन करना चाहिए।
उन्होंने एक भारत-श्रेष्ठ भारत के मूल्यों के साथ काम करने और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के अलावा निरंतर सीखने और कौशल को मजबूत करने पर जोर दिया। लोकसभा के सांसद मोहन कुंडारिया, राज्यसभा के सांसद राम मोकरिया ने भी विचार व्यक्त किए।
युवाओं को विकसित भारत का सपना पूरा करने मिला मौका : चौहाण
वडोदरा. केंद्रीय दूरसंचार राज्यमंत्री देवूसिंह चौहाण ने मंगलवार को वडोदरा में डाक विभाग की ओर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर गृह में आयोजित रोजगार मेले के माध्यम से डाकघर में 69, बैंक में 1, ओएनजीसी में 12 तथा रेलवे में 48 सहित कुल 130 युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र दिए।
मुख्य अतिथि के रूप में चौहाण ने कहा कि युवाओं को विकसित भारत का सपना पूरा करने मौका मिला है। नियुक्त होने वाले युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से विकसित भारत के सपने को साकार करने की दी गई जिम्मेदारी निभाने के लिए सेवा भाव रखना होगा।
उन्होंने आगे कहा कि तकनीक की मदद से कार्य संस्कृति में पारदर्शिता आई है। जिन युवाओं को सरकार में काम करने का अवसर मिला है, उन्हें अपने काम से लोगों के जीवन स्तर को सुधारने का प्रयास करना चाहिए। लोकसभा सांसद रंजनबेन भट्ट, विधायक केयूर रोकडिय़ा, महापौर नीलेश राठौड, डाक विभाग दक्षिण गुजरात के निदेशक डॉ. एस शिवराम सहित सरकारी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
Published on:
16 May 2023 10:47 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
