
जामनगर में नए आधुनिक बस अड्डे को मंजूरी जल्द : संघवी
जामनगर. परिवहन राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने जामनगर शहर के प्रदर्शनी मैदान से गुजरात राज्य परिवहन निगम (एसटी) की 151 बसों को झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
संघवी ने कहा कि 151 नई बसों के शुभारंभ से जामनगर सहित पूरे राज्य के नागरिकों की यात्रा आसान होगी। उन्होंने कहा कि जामनगर के लिए एक नया आधुनिक बस स्टेशन जल्द ही राज्य सरकार की ओरसे मंजूर किया जाएगा। द्वारा अनुमोदित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सभी नई बसें आपातकालीन प्रणाली, वाहन ट्रैकिंग प्रणाली, आग बुझाने की मशीन, आपातकालीन स्थिति के लिए वीएलटी डिवाइस और पैनिक बटन सहित अति-आधुनिक तकनीक से युक्त हैं। इनमें 12 करोड़ रुपए की लागत की 30 स्लीपर कोच, 24 करोड़ रुपए की लागत की 70 लग्जरी बसें और 13.84 करोड़ रुपए की लागत की 51 मिनी बसें शामिल हैं। संघवी ने पूजन समारोह के बाद नई बसों के चालकों को सांकेतिक चाबियां देकर बसों का उद्घाटन किया।
जामनगर-नाथद्वारा के लिए शीघ्र आरंभ होगी बस
संघवी ने कहा कि जामनगर-नाथद्वारा के लिए एसटी बस शीघ्र आरंभ होगी। जिससे पूनम पर भगवान श्रीनाथजी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को लाभ होगा।
परिवहन राज्यमंत्री ने नई बस में की यात्रा
उन्होंने कृषि मंत्री राघवजी पटेल, महापौर बीना कोठारी, जिला पंचायत अध्यक्ष धर्मसिंह चनियारा, विधायक मेघजी चावड़ा, रीवाबा जाडेजा और दिव्येश अकबरी, भाजपा नेता आर सी फलदू आदि के साथ बस में यात्रा भी की।
इस अवसर पर मनपा की स्थायी समिति के अध्यक्ष मनीष कटारिया, उप महापौर तपन परमार, राजकोट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अशोक कुमार यादव, जिला कलक्टर डॉ. सौरभ पारघी, मनपा आयुक्त विजय कुमार खराड़ी, जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश मुंगरा, शहर भाजपा अध्यक्ष विमल कगथरा, एसटी के मुख्य यांत्रिक इंजीनियर एन.बी. सिसोदिया आदि मौजूद थे।
Published on:
12 Mar 2023 10:43 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
