
Asiatic Lion: शेरनी ने 4 शावकों को जन्म दिया, दस दिनों में 21 शावक जन्मे
राजकोट. कोरोना वायरस के संक्रमण की खबरों के बीच वन्य प्रेमियों के लिए लगातार अच्छी खबरें आ रही हैं। जूनागढ़ स्थित प्राचीन सक्करबाग प्राणी संग्रहालय में रविवार को शेरनी ने चार शावकों को जन्म दिया। पिछले कुछ दिनों से इस प्राणी संग्रहालय में लगातार कई शेरनी शावकों को जन्म दे रही है। पिछले दस दिनों में जूनागढ़ व अमरेली में कुल 21 शावकों ने जन्म लिया।
सक्करबाग प्राणी संग्रहालय में शेरनी डी-4 और त्राकुडा शेर की ब्रीडिंग से इन शावकों ने जन्म लिया है। शेरनी पूरी तरह स्वस्थ है जिस पर सीसीटीवी से भी नजर रखी जा रही है। शेर की खुराक में वृद्धि की गई है।
इससे पहले गत 8 अप्रेल को इसी प्राणी संग्रहालय में दो शेरनियों ने 8 शावकों को जन्म दिया था। इससे पहले गत छह अप्रेल को भी छह और शावक जन्म दिया था।
कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति को देखते हुए इस बार गुजरात के गिर जंगल इलाके में एशियाई शेरों की गिनती स्थगित की जा सकती है। यह गिनती अगले माह 15 मई से प्रस्तावित है।
Published on:
12 Apr 2020 11:49 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
