
गरबा के समय मरीज भूल जाते हैं दुख-दर्द
अहमदाबाद. गुजरात में इन दिनों जहां शेरी, पोल और सोसायटियों में गरबे का रंग जम रहा है वहीं अहमदाबाद के एक अस्पताल में शुक्रवार सुबह मरीज भी जमकर झूमे। शहर के शाहीबाग क्षेत्र स्थित मानसिक रोग अस्पताल के मरीजों ने मां जगदम्बे की उपासना में भक्ति गीत और फिल्मी गीतों पर नृत्य किया। गरबा करते समय नहीं लग रहा था कि वे बीमार हैं। चिकित्सक इस तरह के आयोजनों को स्वास्थ्य की दृष्टि से लाभदायक बताते हैं।
मानसिक रोग अस्पताल में करीब तीन सौ मरीज उपचाराधीन हैं। इनमें से कुछ तो ऐसे हैं जो वर्षों से भर्ती हैं लेकिन उनके परिजनों और नाम का भी पता नहीं चल पाया है। उपचाराधीन मरीजों के लिए अस्पताल में लगभग सभी त्यौहार मनाए जाते हैं। जिसमें नवरात्रि, उत्तरायण, दशहरा, दीपावली, रक्षाबंधन आदि शामिल हैं। इन दिनों अस्पताल में नवरात्रि की धूम है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय चौहाण के अनुसार उपचार के साथ साथ मरीज को भावनात्मक और सामाजिक सपोर्ट की जरूरत होती है। नवरात्रि के नौ दिन खेले जाने वाले गरबों में अस्पताल के चिकित्सक समेत कर्मचारी भी भाग लेते हैं। अस्पताल के मनोचिकित्सक सामाजिक कार्यकर्ता अर्पण नायक एवं अशोक पांडव के अनुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अस्पताल परिसर हो रहे गरबा में सौ से अधिक मनोरोगी व चिकित्सा कर्मी भाग ले रहे हैं। पूरी नवरात्रि सुबह गरबा का आयोजन होता है।
उत्तरभारतीय श्रमिकों की पुलिस के साथबैठक
-पलायन को लेकर हुईचर्चा
जामनगर. गत दिनों साबरकांठा जिले के ढुंढर गांव में चौदह माह की बच्ची के साथहुएबलात्कार के बाद गुजरात के विभिन्न जिलों में उत्तर भारतीय श्रमिकों पर हमला किया गया । इसके बाद उत्तर भारतीय श्रमिक पलायन करने लगे, इसे देखते हुएगुरुवार को देवभूमि द्वारका जिले के मुख्यालय खंभाळिया में गुरुवार को श्रमिकों और पुलिस अधिकारियों के बीच बैठक हुई।इसमें पुलिस अधिकारियों ने श्रमिकों को आश्वासन दिया कि इस तरह की घटना यहां नहीं होगी।बैठक में कलक्टर जे.आर. डोडिया भी उपस्थित रहे।
देवभूमि द्वारका जिले में विभिन्न कंपनियों की फैक्ट्रियां हैं ।इसमें खंभाळिया के समीप एस्सार तथा राजकोट में रिलायंस जैसी कंपनियों में काफी संख्या में उत्तर भारतीय श्रमिक कार्यकरते हैं।पुलिस और प्रशासन की ओर से इन श्रमिकों को पूरी सुरक्षा दी जाएगी।
Published on:
12 Oct 2018 10:23 pm

बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
