25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साबरमती नदी पर बनेगा ‘अटल घाट’

अस्थि यात्रा के बाद साबरमती में विसर्जित, नई दिल्ली से पीएम के हाथों मिले अटलजी के अस्थि कुंभ को लेकर आए थे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, सीएम रूपाणी ने उपमुख्यमंत्री व मंत्रिमंडल, भीड़ के बीच किया विसर्जित

2 min read
Google source verification
CM Rupani

साबरमती नदी पर बनेगा 'अटल घाट'

अहमदाबाद. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद उनकी अस्थियों को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने साबरमती नदी में विसर्जित किया। अटलजी के अस्थि कुंभ को नई दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमित शाह की उपस्थिति में गुजरात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतू वाघाणी को सौंपा। वाघाणी इसे लेकर बुधवार दोपहर को एयरपोर्ट पहुंचे। जहां सीएम रूपाणी, उपमुख्यमंत्री व मंत्रियों ने इसका पूजन कर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद वे इसे लेकर खाडिया में स्थित भाजपा-जनसंघ के पुराने कार्यालय लाए। वहां से रायपुर चकला, खमासा, तिलकबाग होते हुए साबरमती रिवरफ्रंट तक अटलजी के फोटो के साथ अस्थि कुंभ की यात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग जुड़े।
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने तिलकबाग के पास साबरमती नदी में अटलजी की अस्थियों को विसर्जित किया। इस दौरान रूपाणी ने घोषणा करते कहा कि यह घाट अब से 'अटल घाट' के नाम से जाना जाएगा। सीएम ने कहा कि देशभर की प्रमुख नदियों में अटलजी की अस्थियों को विसर्जित किया जा रहा है। गुजरात की छह प्रमुख नदियों में उनकी अस्थियों को विसर्जित किया जाएगा।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद उनकी अस्थियों को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने साबरमती नदी में विसर्जित किया। अटलजी के अस्थि कुंभ को नई दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमित शाह की उपस्थिति में गुजरात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतू वाघाणी को सौंपा। वाघाणी इसे लेकर बुधवार दोपहर को एयरपोर्ट पहुंचे। जहां सीएम रूपाणी, उपमुख्यमंत्री व मंत्रियों ने इसका पूजन कर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद वे इसे लेकर खाडिया में स्थित भाजपा-जनसंघ के पुराने कार्यालय लाए। वहां से रायपुर चकला, खमासा, तिलकबाग होते हुए साबरमती रिवरफ्रंट तक अटलजी के फोटो के साथ अस्थि कुंभ की यात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग जुड़े।
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने तिलकबाग के पास साबरमती नदी में अटलजी की अस्थियों को विसर्जित किया। इस दौरान रूपाणी ने घोषणा करते कहा कि यह घाट अब से 'अटल घाट' के नाम से जाना जाएगा। सीएम ने कहा कि देशभर की प्रमुख नदियों में अटलजी की अस्थियों को विसर्जित किया जा रहा है। गुजरात की छह प्रमुख नदियों में उनकी अस्थियों को विसर्जित किया जाएगा।