
Atmanirbhar: चीन को टक्कर देने के लिए अब मच्छर मारने वाले रैकेट भी बनाएगा मोरबी, पूरी तरह 100 फीसदी भारतीय उत्पाद के निर्माण की तैयारी
उदय पटेल
अहमदाबाद. चीन के साथ सीमा पर संघर्ष के बाद अब भारत का उद्योग जगत भी खुद उत्पादन कर चीन को टक्कर देने के पूरे मूड में है। विश्व भर में घडिय़ों व टाइल्स के लिए मशहूर गुजरात के औद्योगिक शहर मोरबी ने एक बार फिर चीन को चुनौती देने का निर्णय लिया है।
मोरबी क्लॅाक मैन्यूफैक्चरर्स अलायंस ने अब चीन से पूरी तरह आयात होने वाले मच्छरों को मारने वाले रैकेट (मॉस्क्यूटो किलर रैकेट) के अपने यहां उत्पादन करने का निर्णय लिया है।
फिलहाल शत-प्रतिशत होता है चीन से आयात
वर्तमान में यह रैकेट चीन से 100 फीसदी आयात किया जाता है। भारत में इसका कोई उत्पादन नहीं होता है। 200 करोड़ रुपए के डेढ़ करोड़ रैकेट चीन से आयात किए जाते हैं। इसलिए इस अलायंस के तहत 150 कंपनियों ने अब चीन से इस रैकेट को आयात नहीं करने की बात कही है। इसमें सौ फीसदी भारतीय कंपोनेंट व पाट्र्स का उपयोग किया जाएगा। मोरबी अगले चार से पांच महीने में भारतीय बाजार में इस उत्पाद को लांच करेगा। एक वर्ष के भीतर इस रैकेट के 50 लाख रैकेट प्रतिदिन बनाने की योजना है।
भारत की जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ मोरबी यह रैकेट अफ्रीका, बंगलादेश, श्रीलंका व मध्य पूर्व के देशों में निर्यात किया जाएगा।
Published on:
24 Jul 2020 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
