
आत्मनिर्भर पैकेज : अहमदाबाद के पौने पांच लाख करदाताओं को मिलेगा लाभ
अहमदाबाद. कोरोना काल में सरकार की ओर से टैक्स में राहत की घोषणा किए जाने से अहमदाबाद के पौने पांच लाख करदाताओं को लाभ मिलेगा। एडवांस टैक्स भरने पर यह लाभ 30 फीसदी हो सकेगा।
महानगरपालिका की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन अमूल भट्ट ने कहा कि सरकार ने टैक्स में राहत के लिए आत्मनिर्भर पैकेज की घोषणा की है। जिससे अहमदाबाद शहर के लगभग 4.45 लाख संपत्ति करधारकों को फायदा होगा। शहर के कर धारकों को बीस फीसदी राहत से 180 करोड़ का लाभ मिल सकेगा। शहरवासी यदि इस योजना के साथ साथ एडवांस टैक्स भरने के इच्छुक हैं तो उन्हें कुल 30 फीसदीका लाभ हो सकता है। महानगरपालिका ने एडवांस टैक्स भरने पर दस फीसदी की राहत की घोषणा की है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से महानगर पालिका की ओर से रिबेट योजना भी लागू की गई थी जिसमें एडवांस टैक्स भरने पर दस फीसदी राहत की घोषणा की गई थी। अब सरकार की आत्मनिर्भर योजना और एडवांस टैक्स का लाभ मिलाकर 30 फीसदी तक हो जाता है।
Published on:
26 Jun 2020 10:42 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
