
गुजरात एटीएस डीआईजी शुक्ला व टीम को गृहमंत्री का स्पेशल ऑपरेशन मेडल
अहमदाबाद. गुजरात पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हिमांशु शुक्ला एवं उनकी टीम के सदस्यों को केन्द्रीय गृह मंत्री की ओर से दिया जाने वाला वर्ष २०२० का स्पेशल ऑपरेशन मेडल प्रदान करने की घोषणा की गई है।
जिस टीम को यह मेडल से नवाजा गया है उसमें डीआईजी शुक्ला के अलावा एटीएस के पुलिस अधीक्षक आई.जी.शेख, पुलिस उपाधीक्षक के.के.पटेल, पुलिस निरीक्षक विजय कुमार आर मल्होत्रा और पुलिस उपनिरीक्षक के.एम.भुवा शामिल हैं।
एटीएस की इस टीम ने गुजरात में आईएसआईएस का नया मॉड्यूल बनाने की कोशिश में जुटे आईएसआईएस तमिलनाडु मॉड्यूल के वांछित आरोपी जाफर अली को जनवरी २०२० में वडोदरा के गोरवा इलाके गिरफ्तार करने में सफलता पाई थी। आरोपी तमिलनाडु के कुड्डूलोर के नेल्लीकुप्पम में मेफपट्टपक्कम स्थित रेड्डियार स्ट्रीट का मूल निवासी है। आरोपी आईएसआईएस के विचारों से प्रभावित है।
इस ऑपरेशन के लिए गुजरात एटीएस की ओर से आरोपी जाफर को पकडने वाली टीम को गृहमंत्री ने वर्ष २०२० के स्पेशल ऑपरेशन मेडल प्रदान करने की घोषणा की है।
गुजरात पुलिस के डीजीपी आशीष भाटिया ने भी गुजरात एटीएस को गृहमंत्री की ओर से वर्ष २०२० का स्पेशल ऑपरेशन मेडल प्रदान किए जाने पर एटीएस की टीम को बधाई दी।
Published on:
31 Oct 2020 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
