23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद

Municipal Corporation Deputy Commissioner: मनपा उपायुक्त पर हमला: 5 गिरफ्तार, लारियां हटाने के दौरान हुआ जानलेवा हमला

Attack on Municipal Corporation Deputy Commissioner: महानगर पालिका के मध्य जोन के उपायुक्त रम्य भट्ट पर बुधवार को देर रात भीड़ ने हमला कर दिया। हमले में उनके सिर पर चोट लगी जिसके बाद उन्हें एसवीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Google source verification

Attack on Municipal Corporation Deputy Commissioner: बुधवार रात 10.30 बजे अहमदाबाद महानगर पालिका के उपायुक्त रम्य भट्ट व मनपा टीम पर हुए हमले के मामले में शाहीबाग थाने में जानलेवा हमले की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मनपा के सहायक आयुक्त सागर पीलूचिया ने 10 नामजद सहित 16 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया है।

क्या थी घटना?

देर रात मध्य जोन उपायुक्त रम्य भट्ट एस्टेट विभाग के कर्मचारियों के साथ शहर के शाहीबाग इलाके में स्थित सिविल अस्पताल के पास लारियां हटाने के लिए गए थे। सिविल अस्पताल (civil hospital) के ट्रॉमा सेंटर के गेट के बाहर लारियों-गल्लों का अतिक्रमण के कारण अक्सर वहां भीड़ और ट्रैफिक रहता है।

यह बात लंबे समय से मनपा के संज्ञान में है। शाहीबाग क्षेत्र अहमदाबाद शहर की प्रथम नागरिक कही जाने वाली मेयर प्रतिभा जैन का वार्ड है। अतिक्रमण हटवाने के दौरान जैसे ही मनपा की टीम ने लारियां उठानी शुरू की वहां विक्रेताओं के साथ नोकझोंक शुरू हो गई। शीघ्र ही यहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने एस्टेट विभाग की टीम और उपायुक्त भट्ट को घेर लिया।

लारियों के संचालकों ने सभी पर हमला कर दिया। महिला फ्राई सेंटर के मालिक कनू ठाकोर, दीपाजी ने लारी पर खाना बनाने के लिए उपयोग में लिए जाने वाले लोहे के औजार (सरिया) से उपायुक्त रम्य भट्ट के सिर व कनपटी पर वार कर दिया, जिससे वे चोटिल हो गए। हमले से उनके सिर में गंभीर चोट आईं हैं। उपायुक्त को तत्काल एसवीपी अस्पताल ले जाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही शाहीबाग पुलिस भी मौके पर पहुंची। तब तक सभी आरोपी वहां से भाग गए थे।

उपायुक्त की हालत में सुधार, एसवीपी में भर्ती

मनपा उपायुक्त रम्य भट्ट की हालत में काफी सुधार है। वे एसवीपी हॉस्पिटल (SVP hospital) में भर्ती हैं। उनकी सीटी स्केन, न्यूरोलॉजिकल रिपोर्ट नॉर्मल आई है।