26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हादसे में बैंक के उप प्रबंधक की मौत

कच्छ जिले के भुज में मुंद्रा रोड पर बलदिया से भुज आ रहे बाइक सवार

2 min read
Google source verification
accident

हादसे में बैंक के उप प्रबंधक की मौत

गांधीधाम. कच्छ जिले के भुज में मुंद्रा रोड पर बलदिया से भुज आ रहे बाइक सवार बैंक के उप प्रबंधक की सडक़ हादसे में बस से टकराने के कारण शुक्रवार सवेरे मौत हो गई।
भुज शहर बी डिविजन पुलिस थाने के सहायक उप निरीक्षक व जांच अधिकारी प्रवीण माहेश्वरी के अनुसार भुज तहसील के बलदिया गांव निवासी व भुज में आईसीआईसीआई बैंक में उप प्रबंधक जुमा इस्माइल कुंभार (27 वर्ष) बाइक पर मोहसिन कासम कुंभार के साथ बलदिया गांव से भुज आ रहा था।
कोवईनगर के समीप तालाब के मोड़ पर आगे जा रही मुंद्रा-भुज-मुंद्रा रूट की बस से आगे निकलने के प्रयास के दौरान सामने से आए अन्य वाहन से बचने के प्रयास में बस से टकराकर पिछले टायर के नीचे बाइक फंस गई।
हादसे में दोनों युवकों को गहरी चोटें लगने पर भुज के जी.के. अस्पताल पहुंचाया गया, वहां चिकित्सकों ने जुमा को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर रिश्तेदार व मित्र अस्पताल पहुंचे। उप प्रबंधक की मौत से बैंककर्मियों में शोक व्याप्त हो गया।

वित्तीय लेन-देन में फंसे फाइनेंसर ने विषाक्त सेवन कर की आत्महत्या, 10 पेज का सुसाइड नोट मिला
राजकोट. शहर के निर्मला रोड पर तिरुपति नगर निवासी फाइनेंसर ने आत्महत्या कर ली। पुलिस को जांच के दौरान 10 पेज का सुसाइड नोट मिला।
तिरुपति नगर में सवन रेसीडेंसी निवासी सुधीर दुर्लभ कोठारी (53 वर्ष) ने अपने मकान में विषाक्त सेवन कर शुक्रवार सवेरे आत्महत्या की। सूचना पर गांधीग्राम थाने के उप निरीक्षक राजदीपसिंह जाडेजा व स्टॉफकर्मी मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच के अनुसार आत्महत्या से पहले सुधीर की ओर से 10 पेज का सुसाइड नोट लिखने की जानकारी मिलने पर पुलिसकर्मियों ने सुसाइड नोट जब्त कर शव को अस्पताल भिजवाया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सुसाइड नोट के पन्नों पर उसने पूर्व में किए गए वित्तीय व्यवहार लिखे थे, इनमें उसने दी गई व अन्य लोगों को दी जाने वाली राशि का उल्लेख किया। सुधीर अपने कमरे में अकेला था, पुत्र सिद्धार्थ समीप के कमरे में सो रहा था। इस दौरान सुधीर ने विषाक्त सेवन कर लिया।
जानकारी के अनुसार सुधीर की पुत्री गर्भवती होने के कारण पत्नी हीना हाल-चाल पूछने मुंबई गई थी। सुधीर की आत्महत्या का समाचार मिलने पर वे मुंबई से राजकोट रवाना हुईं। गांधीग्राम थाने के निरीक्षक वी.वी. ओडेदरा के अनुसार सुसाइड नोट में आर्थिक व्यवहार लिखे हैं, सुसाइड नोट की जांच के बाद जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।