
गुजरात में 13 टापुओं की बदलेगी तस्वीर
गांधीनगर. गुजरात में करीब 144 टापू हैं, जिसमें 13 टापुओं को विकसित किया जाएगा। इन टापुओं को विकसित करने के लिए राज्य सरकार ने आइलैण्ड डवलपमेन्ट अथॉरिटी का गठन किया है। प्रथम चरण में तीन टापुओं-बेट द्वारका, पिरोटन और शियालबेट-को विकसित किया जाएगा। पर्यटन विभाग ने बेट द्वारका, शियाल-सवाई टापुओं का मास्टर प्लान और विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार किया है।
गुजरात इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेन्ट बोर्ड (जीआईडीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इस अथॉरिटी के संयोजक हैं। अथॉरिटी को गुजरात के समुद्री किनारे पर पर टापुओं की जांच और मैपिंग कर टापुओं के विकास की संभावना तलाशने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जीआईडीबी की वित्तीय सहायता से वन एवं पर्यावरण विभाग की ओर से पिरोटन आइलैण्ड पर मास्टर प्लान, डिजाइन और तकनीक इनपुट्स का रिपोर्ट तैयार करने के लिए सलाहकार और डिजाइनिंग एजेंसी की नियुक्ति भी की है।
जीआईडीबी और रोजगार और प्रशिक्षण निदेशक कार्यालय ने आईटीआई कैम्पस-द्वारका में समुद्री कौशल प्रशिक्षण की स्थापना के लिए स्कील डिमाण्ड एसेसमेन्ट सर्वे और विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट के लिए सलाहकार की नियुक्ति की है।
जीआईडीबी ने द्वितीय चरण में टापुओं के विकास के लिए नए टापू पसंद करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। इसके लिए विभिन्न हिस्सेदारों से परामर्श प्रारंभ किया है। आइलैण्ड डवलपमेन्ट ऑथोरिटी की हरी झंडी मिलने के बाद टापुओं का विकास प्रारंभ किया जाएगा।
Published on:
03 Feb 2024 11:26 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
