
भावनगर: दर्द-चित्कार से कराह उठा दिहोर गांव, एक साथ उठीं 11 अर्थियां
राजकोट. भावनगर जिले की तलाजा तहसील के दिहोर गांव में गुरुवार को 11 मृतकों के परिजनों सहित ग्रामीणों की हृदयविदारक चित्कार गूं उठी।राजस्थान के भरतपुर जिले में बुधवार तड़के हादसे में दिहोर के 11 सहित भावनगर जिले के 12 लोेगों की मौत हुई थी। 11 मृतकों के शव गुरुवार को पैतृक गांवर दिहोर पहुंचे तो गांव में हर तरफ केवल रुदन की आवाज सुनाई दे रही थी।
12 में से 11 शवों को एम्बुलेंस से पैतृक गांव दिहोर के सरकारी स्कूल में लाया गया। वहां मृतकों के परिजनों सहित श्रद्धांजलि देने के लिए 10 हजार से ज्यादा ग्रामीण एकत्र हुए। बड़ी संख्या में महिलाएं भी श्रद्धांजलि देने पहुंचीं।गमगीन माहौल में श्रद्धांजलि के बाद छोटे-से गांव के 11 मृतकों की एक साथ अर्थियां उठीं और एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान परिजनों सहित ग्रामीणों की हृदयविदारक चित्कार गूंज उठी।
इससे पहले, अंतिम यात्रा में शहर-जिले के राजनीतिक नेता, विभिन्न समाजों के नेता और आसपास के ग्रामीण शामिल हुए। इस हादसे में मरने वाली भावनगर की महिला का शव एबुलेंस के जरिए उसके घर लाया गया।हादसे में कई बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया है। मृतकों के परिवार गहरे शोक में हैं। फिलहाल दिहोर गांव में मातम पसरा हुआ है. गांव में कहीं भी चूल्हा नहीं जला।
मृतकों में सभी की उम्र 40 पार
हादसे में अंतु लालजी गयाणी (55), नंदराम मथुर गयाणी (68), लल्लू दयाभाई गयाणी (48), भरत भीखा (42), लालजी मनजी (27), अंबा जीणा (48), कंबु पोपट (55), रामुबेन उदा (50), मधुबेन अरविंद दागी (45), अंजु थापाभाई (68), मधुबेन लालजी चुडासमा, कलुबेन घोयल की मौत हुई।
ऐसे हुआ हादसा
दिहोर गांव में संत बजरंगदास बापा मंढुली ग्रुप के श्रद्धालु सदस्य 9 सिंतबर को हरिद्वार की यात्रा पर रवाना हुए थे। भावनगर के ट्रैवल्स की बस का डीजल पाइप राजस्थान के भरतपुर जिले की नदबई तहसील में राष्ट्रीय राजमार्ग पर फट गया। बुधवार तड़के चालक पाइप ठीक कर रहा था, तभी एक ट्रक ने बस के बाहर खड़े यात्रियों और बस को टक्कर मार दी। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई।
Published on:
14 Sept 2023 10:30 pm

बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
