22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत

नशे की हालत में था कार चालक

2 min read
Google source verification
general

कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत

शामलाजी. राष्ट्रीय राजमार्ग पर शामलाजी-हिम्मतनगर मार्ग पर हनुमान मंदिर के समीप कार चालक के स्टीयरिंग से नियंत्रण खोने के कारण टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार हनुमान मंदिर के समीप नशे की हालत में कार चालक ने स्टीयरिंग से नियंत्रण खोया और फोरलेन का डिवाइडर पार कर कार ने गलत दिशा में पहुंचकर सामने से आ रहे बाइक चालक को टक्कर मार दी। हादस में बाइक सवार भिलोड़ा तहसील के ओडपुर गांव निवासी मनोज खराड़ी (30 वर्ष), तेजल लवजी खराड़ी घायल हो गए। गहरी चोट के कारण मौके पर मनोज की मौत हो गई। तेजल को शामलाजी अस्पताल में भर्ती किया है।

ट्रक पर चढ़े युवक की करंट से मौत
गांधीधाम. कच्छ जिले के चोपडवा गांव के समीप ओवरब्रिज के नीचे ट्रक पर चढक़र काम करते समय बिजली का तार छूने से करंट के कारण एक युवक की मौत हो गई।
भचाऊ पुलिस थाना सूत्रों के अनुसार चोपडवा के समीप ओवरब्रिज के नीचे खड़े ट्रक पर चढक़र गांधीधाम के खोडियार नगर निवासी मुकेश रमेश मारवाड़ी (18 वर्ष) काम कर रहा था। उस समय ऊपर से जा रहे विद्युत तार छूने के कारण उसे भचाऊ के अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है।

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
गांधीधाम. कच्छ जिले के कोठारा पुलिस थाना क्षेत्र में सुथरी गांव में एक खेत पर मजदूरी करने वाले मूल हरियाणा के एक युवक ने खेत पर स्थित कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
कोठारा पुलिस थाना सूत्रों के अनुसार सुथरी गांव में विंजाणवाडी क्षेत्र में अभुभखर जकरिया के खेत पर काम करने वालेमूल हरियाणा निवासी रामजिया रामवीर बावरी (20 वर्ष) ने खेत पर कमरे में रविवार को फांसी लगाई। पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है। प्रारंभिक जांच के अनुसार पत्नी के साथ कहासुनी के कारण उसने आत्महत्या का कदम उठाया।

प्रोढ़ का शव मिला
गांधीधाम. कच्छ जिले में अंजार-मुंद्रा राजमार्ग पर भगत वाव के सामने एक प्रोढ़ का क्षत-विक्षत हालत में शव मिला है। अंजार पुलिस थाना सूत्रों के अनुसार मूल पंजाब निवासी जसबीरसिंह सुखचैनसिंह मेरा (40 वर्ष) का शव मिलने की सूचना पर थानाकर्मियों ने शव को अस्पताल भिजवाया है।