20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat News Palanpur : गर्मी से पशु-पक्षियों की प्यास बुझाने की मुहिम, बांटे 1000 कुुंडे

कुंडे शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में रखे जाएंगे

2 min read
Google source verification
Gujarat News Palanpur : गर्मी से पशु-पक्षियों की प्यास बुझाने की मुहिम, बांटे 1000 कुुंडे

Gujarat News Palanpur : गर्मी से पशु-पक्षियों की प्यास बुझाने की मुहिम, बांटे 1000 कुुंडे

पालनपुर. गर्मी में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए पालनपुर के दिल्ली गेट चौक में मिट्टी के 1000 कुंडे वितरित किए गए। इन सभी कुंडों को ऊंची जगहों पर पानी भरकर रखा जाएगा, जिससे पक्षी अपनी प्यास बुझा सकेंगे। यह सभी कुंडे शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में रखे जाएंगे। गर्मियों में पशु-पक्षियों को प्यास से भटकते देखा जाता है। तालाब और अन्य प्राकृतिक स्रोतों में पानी की कमी या उनके सूखने से उनके लिए पानी की व्यवस्था नहीं हो पाती है, जिससे उनकी मौत भी हो जाती है।

कोरोना काल में भी पक्षियों की प्यास बुझाने की चिंता के तहत उनके लिए कुंडे की व्यवस्था की गई थी। जीवदया प्रेमी निरव महेता, बोरीवली और उनके पिता विनोद धनालीवाला के सहयोग से यह कार्य किया गया। पालनपुर विधायक महेश पटेल, किरीट मसालिया, आशेक पढियार आदि ने इसमें उत्साहयपूर्वक सहयोग दिया। शहर के क्षेत्रों में खुली जगहों, पंपों, तालाबों, पोखर आदि जगहों पर पानी नहीं होने से गाय, कुत्ते आदि के लिए 35 छोटी टंकियों के जरिए पानी की व्यवस्था कराई गई है। इस कार्य में दिवंगत कंकुबेन हीरालाल मेहता ट्रस्ट की ओर से सहयोग किया गया।

वृद्धाश्रमों में भोजन सामग्री का वितरण

अहमदाबाद. पीर पराई फाउंडेशन एवं परिवर्तन के संयुक्त तत्वावधान में वृद्धाश्रमों एवं आश्रय गृहों में रहने वालों को भोजन सामग्री एवं नाश्ते की किट का वितरण किया गया।
संस्था ने शहर के वैष्णो देवी चौराहे के पास अशक्त आश्रम एवं दूधेश्वर स्थित आश्रयगृह में दाल, चावल, तेल, चीनी, नमक, चाय पत्ती, दाल, गुड़, साबुन पेस्ट इत्यादि वस्तुएं वितरित की गई। जरूरतमंद विकलांगों तथा नेत्रहीन व्यक्तियों को उनके घरों पर नाश्ते की किट पहुंचाई गई। पीर पराई फाउंडेशन के अध्यक्ष शरद अग्रवाल, प्रमोद गुप्ता, राजीव गोयल, कौशिक एम शाह, प्रेम बंसल व पदाधिकारियों ने भाग लिया।