
सीमेंट फैक्ट्री पर बीआईएस की दबिश, नकली आईएसआई मार्क की बोरियां जब्त
अहमदाबाद. भारतीय मानक ब्यूरो (बीएसआई) की ओर से साबरकांठा जिले की खेडब्रह्मा तहसील के गडू गांव में स्थित धारा सीमेंट इंडिया नाम की सीमेंट फैक्ट्री पर दबिश दी गई। फैक्ट्री में जांच के दौरान ब्यूरो से मंजूरी लिए बिना ही सीमेंट की बोरियों (बैग) पर आईएसआई मार्क (मानक चिन्ह) का उपयोग किए जाने का खुलासा हुआ है।
बीआईएस अहमदाबाद शाखा के प्रमुख सुमित सेंगर के अनुसार सूचना के आधार पर छापा मारा गया था। इस दौरान फैक्ट्री में करीब ७.५ मैट्रिक टन सीमेंट से भरी हुई बोरियों पर नकली आईएसआई मार्क (मंजूरी बिना आईएसआई मार्क) का उपयोग किए जाने का खुलासा हुआ। इसके अलावा सीमेंट को पैक करने के लिए वहां रखीं ४५ हजार बोरियों (बैग) पर भी नकली आईएसआई मार्क था। इन्हें जब्त कर लिया है।
सेंगर के अनुसार बीआईएस के मानक चिन्ह (आईएसआई मार्क) का उपयोग करने के लिए ब्यूरो से पूर्व मंजूरी लेनी जरूरी होती है। मंजूरी के बिना मानक चिन्ह का उपयोग करना दंडनीय अपराध है। इसके लिए दो साल की कैद व दो लाख रुपए का अर्थदंड अथवा दोनों हो सकता है।
दो इलेक्ट्रिक केबल निर्माताओं के यहां बीआईएस का छापा
गांधीनगर ञ्च पत्रिका. बीआईएस अहमदाबाद शाखा की ओर से अहमदाबाद के दो इलेक्ट्रिक केबल निर्माताओं के यहां भी छापा मारा गया। इसमें एक बाकरोल स्थित गोपाल चरण केबल केे यहां से दो अलग-अलग ब्रांड के नाम से बनी केबल पर नकली आईएसआई मार्क का उपयोग किया गया था। यहां से इन दोनों ही ब्रांड की नकली आईएसआई मार्क वाली २३२२० मीटर केबल जब्त की गई है। दूसरी कंपनी का नाम हिंदुस्तान केबल है। इसके यहां से भी दो अलग-अलग ब्रांड का नकली आईएसआई मार्क वाली १३८४३ मीटर केबल को जब्त किया गया है।
Published on:
12 Feb 2022 10:28 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
