
सॉलिडेरिटी ट्रायल के लिए बी.जे. मेडिकल कॉलेज को मंजूरी
अहमदाबाद. कोरोना वायरस कोविड-१९ को लेकर इन्टरनेशनल (अन्तरराष्ट्रीय) ट्रायल को लेकर सॉलिडेरिटी ट्रायल के लिए गुजरात को मंजूरी दे दी गई है। अहमदाबाद शहर के बी.जे. मेडिकल कॉलेज को इसके लिए मंजूरी दे दी गई है। अन्य चार मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी देने के लिए भी कार्यवाही की जा रही है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सहयोग से कोरोना के उपचार के लिए सौ से अधिक देशों में इन्टरनेशनल क्लीनिक ट्रायल किया जा रहा है। इसमें इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) भी ट्रायल करने वालों में शामिल है। इसके अन्तर्गत गुजरात में भारत सरकार ने अहमदाबाद स्थित बी.जे. मेडिकल कॉलेज को ट्रायल के लिए मंजूरी दी है। इसके अलावा अहमदाबाद के मनपा संचालित सरदार वल्लभभाई पटेल (एसवीपी) अस्पताल, वडोदरा के गोत्री स्थित जीएमईआर मेडिकल कॉलेज, सूरत मेडिकल कॉलेज तथा राजकोट स्थित पीडीयू मेडिकल कॉलेज को मंजूरी के लिए कार्यवाही की जा रही है। जारी सप्ताह में कोरोना संक्रमितों का रजिस्ट्रेशन कर चार दवाइयों का उपचार के लिए ट्रायल किया जाएगा। जिन चार दवाइयों का परीक्षण किया जाएगा उनके नाम रेमेडीसविर, लोपिनविर, इंटरफेरॉन (बीटा 1 ए) हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन तथा क्लोरोक्वीन हैं। माना जा रहा है कि यह ट्रायल कोरोना वायरस के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। पिछले दिनों इस ट्रायल को लेकर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने केन्द्र सरकार से मंजूरी की मांग की थी।
Published on:
04 May 2020 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
