Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vadodara : भाजपा प्रत्याशी गोहिल की जीत

Ward-13 by-election results of Vadodara VMC

less than 1 minute read
Google source verification
Vadodara : भाजपा प्रत्याशी गोहिल की जीत

Vadodara : भाजपा प्रत्याशी गोहिल की जीत

वडोदरा. वडोदरा महानगर पालिका (मनपा) के वार्ड-१३ के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी गोपाल गोहिल की १६३६ वोटों से जीत हुई है।
इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी गोहिल व कांग्रेस प्रत्याशी देवांग ठाकोर के बीच सीधा मुकाबला था। उपचुनाव से पूर्व सीट कांग्रेस के पास थी। ऐसे में कांग्रेस जहां सीट को बचाने के प्रयास में थी, वहीं दूसरी भाजपा इस सीट को कांग्रेस के कब्जे से लेने के लिए प्रयासरस थी और भाजपा को सफलता मिली है। गुरुवार सुबह बड़ौदा हाईस्कूल में आयोजित मतगणना के अंत में भाजपा प्रत्याशी की जीत हुई।

विकास की जीत : गोहिल

उपचुनाव में जीत होने से भाजपा पार्षद की संख्या ५९ हो गई है। विजेता प्रत्याशी गोहिल ने जीत को विकास की जीत बताया है। उन्होंने कहा कि मनपा में सत्ताधारी भाजपा की ओर से किए गए विकास को वार्ड-१३ की जनता ने जीत दिलाई है। वार्ड में विकास जारी रहेगा। मतदाताओं ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे निभाने का वायदा किया है।

जनादेश शिरोधार्य : ठाकोर

कांग्रेस प्रत्याशी देवांग ठाकोर ने कहा कि वार्ड-१३ के मतदाताओं का जनादेश शिरोधार्य है। वार्ड की जनता के लिए काम करता आया हूं और आगामी दिनों में भी करता रहूंगा। इस सीट पर कब्जा बरकरार रखने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जो मेहनत की है, उसके लिए उनका आभार माना है।