26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीतीश के नेतृत्व में बिहार में मिलकर चुनाव लड़ेगी भाजपा: गिरिराज सिंह

देश-विदेश में बिहार दिवस सम्मेलन कर रही है भाजपा, 2025 में 225 का संकल्प

2 min read
Google source verification
Giriraj singh

Ahmedabad. भाजपा नेता व केन्द्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि इस साल के अंत में बिहार में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। भाजपा और जनता दल (युनाइटेड) मिलकर बिहार में चुनाव लड़ेंगे।

वे रविवार को गुजरात प्रदेश भाजपा की ओर से अहमदाबाद के नाना चिलोडा में आयोजित बिहार दिवस, एक भारत-श्रेष्ठ भारत स्नेह मिलन कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। उन्होंने एनेक्सी में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी ने बिहार दिवस को एक महीने तक मनाने का निर्णय किया है। इसके तहत न सिर्फ देश बल्कि विदेश में भी बिहार दिवस कार्यक्रम होंगे। इन कार्यक्रमों में देश-विदेश को कर्मभूमि बनाने वाले बिहार के लोगों को जोड़ने का कार्य होगा। उन्होंने कहा कि हमने वर्ष 2025 में 225 सीटों का संकल्प किया है। उसे पूरा करने में यह कार्यक्रम मददरूप होंगे। बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं।

गरीब मुस्लिमों की भलाई करने वाला है वक्फ बिल

गिरिराज सिंह ने कहा कि वक्फ बिल गरीब मुस्लिमों की भलाई करने वाला है। इससे किसी मस्जिद, मदरसे की एक इंच जमीन भी नहीं ली जाएगी। बल्कि ये तो जमीन हड़पो अभियान को रोकने वाला बिल है। इसको लेकर विपक्ष, टुकड़े,टुकड़े गैंग भ्रम फैला रहा है। मोदी और नीतीश को बदनाम करने की कोशिश हो रही है।

अब बिहार में अच्छी सड़कों का जाल

उन्होंने कहा कि 130 किलोमीटर की दूरी (बेगूूसराय से पटना) को वे डेढ़ घंटे में तय करके आए हैं। 20 साल पहले पांच घंटे लगते थे। यह दर्शाता है कि पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार में अच्छी सड़कों का जाल बनाया है। 24 घंटे बिजली है। यह बदलते बिहार का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि 30 साल में इंदिराआवास के तहत देश में तीन करोड़ घर बने थे। मोदी ने अपने कार्यकाल में चार करोड़ घर बनाए। 50 लाख तो बिहार में ही आवंटित किए हैं। देश में 25 करोड़, बिहार में 50 लाख परिवार को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया है। उन्हें बिजली, पानी, घर, अनाज देकर ऐसा किया है।