
गुजरात में 8 दिनों में भाजपा की 5 हजार मोदी परिवार सभा
भाजपा ने गुजरात में 8 दिनों में 5 हजार से ज्यादा मोदी परिवार सभाएं आयोजित करने की घोषणा की है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परिवार को लेकर की गई टिप्पणी के बाद भाजपा नेताओं के ट्विटर हैंडल पर अपने नाम के आगे मोदी परिवार जोड़ने के बाद अब भाजपा लोकसभा चुनाव के दौरान गुजरात में इसे चुनाव प्रचार का हिस्सा बनाने जा रही है।
गुजरात प्रदेश भाजपा के महामंत्री रजनी पटेल ने सोमवार को अहमदाबाद में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी 16 अप्रेल तक राज्यभर में मोदी परिवार सभा आयोजित करेगी। राज्य में पार्टी के 12666 शक्ति केन्द्र हैं। ऐसे दो से तीन शक्ति केन्द्रों या फिर 10-12 बूथों के बीच में एक सभा होगी। इस प्रकार राज्य में महानगरों और जिलों में 5 हजार से ज्यादा जगहों पर ऐसी सभा आयोजित की जाएगी। इनमें पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा विभिन्न समाज के अग्रणी, विभिन्न वर्ग के लोग शामिल होंगे।
सभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार की ओर से बीते 10 साल में किए गए कार्य की जानकारी दी जाएगी। इसके लिए पार्टी के 700 वक्ताओं की फौज निर्धारित की है। इसके अलावा स्थानीय विधायक व जिला, शहर व प्रदेश के पदाधिकारी भी सभा में जनहित के कार्यों की जानकारी देंगे।
संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के गुजरात चुनाव प्रबंधन समिति के प्रभारी आई के जाडेजा, मोदी गुजरात सभा के प्रभारी मनीष पटेल, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता यमल व्यास, मीडिया संयोजक डॉ.यज्ञेश दवे उपस्थित रहे।
Published on:
08 Apr 2024 10:49 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
