21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Borsad: दो गुटों के बीच हुई भिड़ंत के बाद बोरसद शहर में शांति

Borsad, peaceful, group clash, Gujarat

2 min read
Google source verification
Borsad: दो गुटों के बीच हुई भिड़ंत के बाद बोरसद शहर में  शांति

Borsad: दो गुटों के बीच हुई भिड़ंत के बाद बोरसद शहर में शांति

Borsad remain peaceful after group clash in Gujarat

आणंद जिले के बोरसद शहर में जमीन के विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हुई भिड़ंत और पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई के पश्चात सोमवार को स्थिति शांतिपूर्ण दिखाई दी। पुलिस की ओर से लगातार की जा रही गश्त को देखते हुए लोगों में भय का माहौल धीरे-धीरे कम हो रहा है।
बोरसद शहर में स्थिति को सोमवार को पुलिस ने पूरी तरह से काबू में ले लिया है। पुलिस की ओर से लगातार शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों, एसआरपी के जवानों और होमगार्डकर्मियों की ओर से नजर रखी जा रही है। 2 दिनों में कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सोमवार को एक बार फिर से कुछ क्षेत्रों में समाज विरोधी तत्वों ने आग लगाने का प्रयास किया। कड़ी पुलिस व्यवस्था की वजह से कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई है।

इससे पहले बोरसद शहर में शनिवार रात को नगर पालिका कार्यालय के समीप दो धार्मिक स्थलों के बीच आने वाली जमीन को लेकर दो गुटों के बीच विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते दोनों गुटों की ओर से पथराव शुरू कर दिया गया। इसमें एक पुलिसकर्मी सहित 4 लोग घायल हो गए। विवाह को बढ़ते हुए देखकर घटनास्थल पर दोनों गुटों के काफी लोग एकत्र हो गए और पथराव तेज हो गया।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की ओर से 50 आंसू गैस के गोले दागे गए। इसके बावजूद भी स्थिति सामान्य होते नहीं देखकर पुलिस की ओर से 30 राउंड रबर की गोलियों से फायरिंग करनी पड़ी। स्थिति को देखते हुए पुलिस की ओर से पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। फिलहाल यहां पर स्थिति तनावपूर्ण लेकिन शांति है। पुलिस ने मौके से 14 लोगों को हिरासत में ले लिया है और इनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार बोरसद शहर में नगर पालिका कार्यालय के समीप और हनुमानजी की मंदिर के पीछे एक पार्टी प्लॉट के बीच स्थित जमीन को लेकर दो गुटों के बीच कहासुनी शुरू हो गई।