
Bridal make up contest: 1,146 ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट ने दर्ज कराया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम
अहमदाबाद. भारत सहित अन्य देशों के 1,146 हेयर और ब्यूटी प्रोफेशनल्स ने एक साथ ब्राइडल फेस मेकअप पूरा करने वाले सबसे ज्यादा मेकअप आर्टिस्ट का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड मे अपना नाम दर्ज कराया।
बीईएएसए (ब्यूटी सैलून इंटरनेशनल ट्रेड शो), ऑल इंडिया हेयर एंड ब्यूटी एसोसिएशन और ब्राह्मणी इवेंट्स की ओर से आयोजित इस यूनिक इवेंट में मेकअप आर्टिस्ट ने पारंपरिक भारतीय शैली में दुल्हन -मॉडल का मेकअप पूरा किया। अपनी तरह के इस पहले ऑनलाइन इवेंट में हर लोकेशन पर एक मेकअप आर्टिस्ट और एक मॉडल- दुल्हन मौजूद थीं।
मोस्ट यूज़र्स इन अ मेकअप वीडियो हैंगऑउट' रिकॉर्ड के प्रयास के दौरान
इस पूरे इवेंट की मॉनिटरिंग गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम लंदन से कर रही थी। इसके तहत भारत, यूएस, यूके, यूएई और अन्य स्थानों के प्रतिभागियों की ओर से बनाए गए इस रिकॉर्ड को प्रमाणित किया गया।
बीईएएसए के मैनेजिंग डायरेक्टर जसवंत बामनिया ने कहा कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाना एक बड़ी उपलब्धि है। यह भारत और विदेशों में मौजूद मेकअप आर्टिस्ट के लिए गर्व का क्षण है।
कोरोना महामारी की वजह से सार्वजनिक समारोह पर पाबंदी लगने के कारण हेयर और ब्यूटी इंडस्ट्री को काफी नुकसान हुआ है। मेकअप प्रोफेशनल्स का सबसे ज्यादा काम शादियों के दौरान होता है पर फ़िलहाल शादियां भी रुकी हुई है इसलिए स्थिति और अधिक ख़राब हो गई है।
ऑल इंडिया हेयर एंड ब्यूटी एसोसिएशन की अध्यक्ष संगीता चौहान ने कहा कि इस गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बनाने के पीछे उद्देश्य इस कठिन समय में भी ब्यूटी प्रोफेशनल्स सकारात्मक बने रहने के लिए प्रेरित करना था। उन्हें इस कार्यक्रम के माध्यम से दुनिया के सामने अपनी ब्राइडल मेकअप की प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। इस सफल प्रयास से सभी के मन में उत्साह पैदा हो गया है, जिससे सभी को इस महामारी के कठिन समय से उबरने में मदद मिलेगी।
यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू हुआ और एक घंटे में समाप्त हुआ। महामारी की स्थिति को देखते हुए, सभी मेकअप आर्टिस्ट ने पूरे कार्यक्रम में फेस मास्क पहने।
Published on:
20 Dec 2020 08:35 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
