20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद

VIDEO : मेधावी छात्रों को किया सम्मानित, शिक्षा के प्रति जागरुक

brilliant student, faliciated, youth, awarness education: ब्राह्मण स्वर्णकार युवा संगठन

Google source verification

गांधीनगर. सोनी समाज की संस्था श्री ब्राह्मण स्वर्णकार युवा संगठन- अहमदाबाद की ओर से अहमदाबाद में आश्रमरोड स्थित दिनेश हॉल में मेधावी छात्र सम्मान समारोह किया गया। माता-पिता से भी बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित बनाने पर जोर दिया गया।

श्री ब्राह्मण स्वर्णकार युवा संगठन-अहमदाबाद टीम के संरक्षक कमलेशकुमार सोनी ने कहा कि समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए, जिसमें नवोदित कलाकारों ने आकर्षण बढ़ाया। दर्शकों ने भी कलाकारों को हौसला बढ़ाया। मंचस्थ महानुभावों विद्यार्थियों को प्रेरित किया। कक्षा 5 से स्नातकोत्तर तक के विद्यार्थियों को शिल्ड व सर्टिफिकेट , गिफ्ट देकर मंच से प्रोत्साहित किया गया। रेंक की श्रेणी में जो बच्चे शामिल न हो सके उन्हें आश्वासन गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया।

आपसी परिचय के लिए उत्तीर्ण विद्यार्थियों एवं उनके माता पिता के साथ फैमिली फोटो स्क्रीन पर दिखाया गया। समारोह में अहमदाबाद के अलावा हिम्मतनगर, ईडर, कलोल, उदयपुर,, सूरत, जालोर भीनमाल से व विभिन्न शहरों के अग्रणी की उपस्थिति रहे।