
चचेरे भाई ने ही ली भाई की जान
अहमदाबाद. शहर के गोमतीपुर में ऊषा टॉकीज के पास स्थित हाजी गफार की चाली में चचेरे भाई ने ही भाई पर चाकू से वार करके उसकी हत्या कर दी। दोनों ही के बीच दस दिन पहले एक युवक को बिना पूछे नौकरी पर रखने के चलते कहासुनी हुई थी। झगड़े का समाधान कराने को लेकर परिवार के सदस्यों के बीच बैठक हो रही थी। उस दौरान यह हमला कर दिया।
हाजी गफार की चाली में रहनेवाले अब्दुल अंसारी (२७) ने गोमतीपुर में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें परिवार के ही चाचा के पुत्र मो. आरिफ अंसारी (२७) पर हत्या का आरोप लगा है। इसमें बताया है कि आरिफ ने हाजी गफार की चाली में दूसरे चाचा मो. अख्तर के घर बैठक के दौरान सोमवार सुबह चचेरे भाई अहमद रजा (27) पर चाकू से वार किए। दूसरी बार हमला किया तो अब्दुल ने हाथ पकड़ लिया, जिससे अब्दुल के हाथ पर वार करके वह फरार हो गया।
बैठक आरिफ और अहमद रजा के बीच दस दिन पहले हुए झगड़े के समाधान के लिए बुलाई थी। अहमद रजा और उनके पिता माणेकचौक की शेठ की पोल में आभूषण बनाने की दुकान चलाते हैं। उस दुकान पर आरिफ नौकरी करता है।
दस दिन पहले आरिफ ने अहमद रजा और उसके पिता को बिना पूछे एक युवक को नौकरी पर रख लिया। इस बात पर अहमद रजा और आरिफ के बीच कहासुनी हुई थी, जिसके बाद आरिफ और नौकरी पर रखे गए युवक दोनों को नौकरी से निकाल दिया गया था। इस बात में समाधान कराने के लिए सोमवार को बैठक बुलाई थी। बैठक के दौरान आरिफ ने बिना कुछ कहे अहमद रजा पर चाकू से हमला कर दिया। जख्मी हालत में उसे पास के नारायणा अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। बैठक के दौरान आरिफ ने बिना कुछ कहे अहमद रजा पर चाकू से हमला कर दिया। जख्मी हालत में उसे पास के नारायणा अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
Published on:
01 Oct 2018 11:27 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
