
केंद्रीय टीम ने अमरेली और गिर सोमनाथ जिलों में किया सर्वे
अहमदाबाद/प्रभास पाटण. तौकते चक्रवात से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय टीम अमरेली व गिर सोमनाथ जिले में पहुंची।
टीम में शामिल भारत सरकार के गृह विभाग के संयुक्त सचिव प्रकाश कृषि व कृषक कल्याण निदेशक सुभाष चंद्रा, मार्ग व परिवहन विभाग के अधिकारी हर्ष प्रभाकर, वित्त विभाग के उप निदेशक महेश कुमार, ऊर्जा विभाग के उप निदेशक जितेश श्रीवास, मत्स्य विभाग के अधिकारी राजीव प्रताप दुबे, राज्य सरकार के राहत आयुक्त हर्षद कुमार पटेल आदि अधिकारियों ने अमरेली जिले की राजुला तहसील के कोवाया गांव में कलक्टर आयुष ओके के साथ दौरा किया। इस दौरान नुकसान के बारे में किसानों से जानकारी भी ली।
कलक्टर ने कहा कि चक्रवात से गिरे 640 में से बिजली के 500 से अधिक टावरों को तत्काल चालू कर दिया गया है। राजुला शहर में अस्पताल, सरकारी कार्यालय, बैंक और आवासीय क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की जा रही है। विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल के अलावा पेयजल पहुंचाने के कार्य को पहली प्राथमिकता दी गई है।
ग्राम पंचायत के समन्वय से आपूर्ति मंडल के टैंकर से 70 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन के हिसाब से पानी का वितरण किया जा रहा है। जिला विकास अधिकारी तेजस परमार ने बताया कि शियालबेट टापू पर 22 में से 15 टंकियों को चक्रवात से पहले ही भरा जा चुका था, इस कारण वहां पानी की परेशानी कम हुई। तटीय क्षेत्रों में किए गए एहतियाती उपायों के कारण हताहतों की संख्या में कमी हुई।
कोवाया गांव के सरपंच कालु लाखणोत्रा ने तूफान से नष्ट हुई बाजरा, ज्वार, तिल और केरी, नारियल, चीकू, नींबू आदि फसलों और फसल बीमा के बारे में जानकारी दी। रोहिसा गांव के सरपंच विजयानंदभाई वाघेला टीम के सदस्यों को विभिन्न क्षेत्रों में लेजाकर तबाही की जानकारी दी। टीम ने सीमेंट प्लांट, रामवाड़ी क्षेत्र, पिपरी किनारे और जेटी के विभिन्न क्षेत्रों का भी दौरा किया।
केंद्र सरकार की टीम ने गिर सोमनाथ जिले में तूफान से प्रभावित ऊना तहसील के गांगड़ा, सामेतर, देलवाड़ा और नलिया मांडवी गांवों ेका दौराकर प्रभावित किसानों के साथ बातचीत की। केंद्रीय टीम ने कृषि, बागवानी और घरों को हुए नुकसान का जायजा लिया और ऊना के प्रांत कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए राज्य के मुख्य सचिव अनिल मुकीम, राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव पंकज कुमार के साथ बैठक कर गुजरात सरकार की ओर से चक्रवात के बाद किए गए कार्यों की समीक्षा की।
गिर-सोमनाथ जिले के दौरे के दौरान प्रदेश के राहत आयुक्त हर्षद कुमार पटेल ने प्रभावित जिलों में किए गए तत्काल राहत और सर्वेक्षण कार्य की जानकारी दी और गिर सोमनाथ के जिला कलक्टर अजय प्रकाश ने जिले में किए गए राहत कार्यों और प्रदान की जा रही सहायता की जानकारी दी।
मुख्य सचिव ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में बिजली की बहाली के लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है। मकानों और कृषि को हुए नुकसान का तत्काल सर्वे भी पूरा कर लिया गया है। सभी पात्र विस्थापितों को कैशडॉल (नकद राशि) सहायता का भुगतान कर दिया गया है। केंद्रीय टीम ने भी लोगों को राहत देने में सरकार की कार्रवाई की सराहना की।
Published on:
28 May 2021 11:06 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
