16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजयोग सत्र में प्रशिक्षण के बाद शहर के 150 पुलिसकर्मियों के व्यवहार में आया बदलाव

वडोदरा : ब्रह्माकुमारीज की अरुणा ने मार्गदर्शन के माध्यम से किया आध्यात्मिक परिवर्तन समाज के वास्तविक हीरो बने आध्यात्मिक हीरो

2 min read
Google source verification
राजयोग सत्र में प्रशिक्षण के बाद शहर के 150 पुलिसकर्मियों के व्यवहार में आया बदलाव

राजयोग सत्र में प्रशिक्षण के बाद शहर के 150 पुलिसकर्मियों के व्यवहार में आया बदलाव

वडोदरा. शहर पुलिस की ओर से शुरू की गई नई पहल के तहत अटलादरा क्षेत्र में स्थित ब्रह्माकुमारीज संस्था में राजयोग सत्र में हिस्सा लेने वाले पुलिस और शी टीम के 150 पुलिसकर्मियों को एक पखवाड़े के प्रशिक्षण के बाद उनके स्वभाव में बदलाव का परिणाम मिला है।

अटलादरा में ब्रह्माकुमारीज के सेवा केंद्र की संचालिका अरुणाबेन, सह संचालिका पूनमबेन, वडोदरा शहर पुलिस के आयुक्त डाॅ. शमशेर सिंह, संयुक्त पुलिस आयुक्त मनोज निनामा, उपायुक्त यशपाल जगाणिया और सहायक आयुक्त कमलेश वसावा के सहयोग से यह पहल की गई।सेवा केंद्र में वडोदरा शहर पुलिस के 50 पुलिसकर्मियों, शी टीम व महिला पुलिस की 50-50 कर्मचारियों के लिए शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य और आत्म-नियंत्रण विषय पर 15-15 दिनों के लिए दो राजयोग सत्र का आयोजन किया गया।

सहायक आयुक्त राधिका भराई के सहयोग से वडोदरा पुलिस की शी टीम की 50 महिला पुलिसकर्मियों के लिए एक राजयोग सत्र का आयोजन किया गया। पुलिसकर्मियों ने अपने परिवार के साथ राजयोग सत्र में हिस्सा लिया और जीवन में राजयोग से जो हुए सकारात्मक अनुभव साझा किए।विशेष रूप से सभी ने राजयोग के माध्यम से शांति प्राप्त करने, सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि का अनुभव करने, गुस्से और तनाव में हुए सुधार के बारे में जानकारी दी। उनका कहना था कि पुलिस विभाग को बेहद कठिन परिस्थितियों में जिम्मेदारी के साथ काम करना पड़ता है, इसलिए क्रोध और तनाव का स्तर अक्सर बढ़ जाता है जिससे राजयोग सत्र से सकारात्मक अनुभव हुआ।

पुलिस टीम के परिवार के सदस्यों ने भी स्वीकार किया कि घर पर राजयोग सत्र के दौरान भी उन्होंने व्यवहार में बदलाव महसूस किया। कार्यक्रम में संस्था की अरुणाबेन ने सभी को राजयोग का अभ्यास जारी रखने और सेवा केंद्र आने के लिए प्रेरित किया।शहर पुलिस आयुक्त डाॅ. शमशेर सिंह ने सभी को राजयोग के साथ-साथ अपने खान-पान और दिनचर्या को दुरुस्त रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी को अनुशासित रहकर अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का संकल्प लेने के लिए भी प्रेरित किया। संयुक्त पुलिस आयुक्त मनोज निनामा ने भी विचार व्यक्त किए।