गांधीनगर. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर अहमदाबाद के थलतेज इलाके में खादी की खरीदारी की। ऐसा कर वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘खादी फॉर नेशन, खादी फॉर फैशन’ की मुहिम में सहभागी बने। स्वदेशी का प्रतीक खादी की खरीदी कर मुख्यमंत्री ने ‘लोकल फॉर वोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के सूत्रों को साकार करने की दिशा में भी अपना योगदान दिया। मुख्यमंत्री ने थलतेज इलाके में स्थित भारत खादी ग्रामोद्योग संघ की इकाई यश खादी एम्पोरियम से अपने लिए खादी वस्त्र ख़रीदे। इस अवसर पर अहमदाबाद की महापौर प्रतिभा जैन, उप महापौर जतिन पटेल, नारणपुरा के विधायक जितेन्द्र पटेल सहित अहमदाबाद महानगर पालिका के सदस्य और शहर भाजपा के अग्रणी मौजूद रहे।