राष्ट्रीय खेलों की मेज़बानी के लिए भी गुजरात तैयार संघवी ने कहा कि अब आगामी दिवसों में 36वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए भी गुजरात तैयार है। यह खेलोत्सव नवरात्रि के दिनों में आयोजित होने वाला है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में इस खेलोत्सव का इस प्रकार आयोजन किया जा रहा है जिससे इस खेलोत्सव में आने वाले देश के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के साथ-साथ गुजरात की विशिष्ट सांस्कृतिक पहचान समान गरबा का आनंद भी उठा सकें। इस समारोह में खेल-कूद, युवा एवं सांस्कृतिक मामलों के विभाग के प्रधान सचिव अश्वनी कुमार, स्वर्णिम गुजरात खेल विश्वविद्यालय (एसजीएसयू) के कुलपति डॉ. अर्जुनसिंह राणा, संयुक्त सचिव पटेल, खिलाड़ी, प्रशिक्षक, खेल-कूद प्रेमी और विजेता खिलाडिय़ों के परिजन उपस्थित रहे।