
मारवाड़ी युवा मंच व जागृति शाखा का हास्य कवि सम्मेलन
गांधीधाम. मारवाड़ी युवा मंच (मायुम) व मायुम जागृति शाखा की स्थानीय इकाई की ओर से हाल ही यहां आयोजित हास्य कवि सम्मेलन में विख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास की प्रस्तुति किसी के दिल की मायूसी जहां से हो के गुजरी है... पर श्रोता झूम उठे।
कवि सम्मेलन में सुदीप भोला, महेश दुबे, अनामिका जैन ने भी हास्य रस की कविताओं की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। मंच के अध्यक्ष जितेन्द्र जैन (सेठिया) ने स्वागत भाषण दिया। आयोजन को सफल बनाने में मंच के अध्यक्ष, मंत्री शैलेन्द्र जैन, हास्य कवि सम्मेलन के संयोजक संदीप बागरेचा, सह संयोजक मुकेश सिंघवी, प्रितेश पारेख, विशाल गोयल ने सहयोग किया।
मारवाड़ी युवा मंच चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष नन्दलाल गोयल, मायुम जागृति शाखा की स्थानीय इकाई की अध्यक्षा श्वेता मेहता, मंत्री ज्योति जैन, कार्यकारिणी के सदस्यों ने भी आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया। मंच के मंत्री शैलेन्द्र जैन (सेठिया) ने अन्त में आभार व्यक्त किया। संगीता शाह व ओमप्रकाश सरियाला ने संचालन किया।
Published on:
13 Aug 2019 12:06 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
