21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat Hindi News : रचना ने पायलट बनकर रोशन किया गांव का नाम

रचना ने 12वीं कक्षा की पढ़ाई के बाद गुजरात फ्लाइंग क्लब-वडोदरा में पढ़ाई की थी। वडोदरा के फ्लाइंग क्लब में पढ़ाई के बाद वह दिल्ली चली गई। वहां उसने ट्यूशन क्लास ज्वाइन किया। रचना जब आठवीं कक्षा की छात्रा थी, तभी से उसके मन में पायलट बनने की इच्छा थी।

less than 1 minute read
Google source verification
Gujarat Hindi News : रचना ने पायलट बनकर रोशन किया गांव का नाम

Gujarat Hindi News : रचना ने पायलट बनकर रोशन किया गांव का नाम

शामलाजी. अरवल्ली जिले की मालपुर तहसील के परसोडा गांव की रचना पटेल ने पायलट बनकर गांव और जिले का नाम रोशन किया है। परसोडा गांव के मूल निवासी और हाल आणंद में रहने वाले ईश्वर भाई पटेल की पुत्री रचना पटेल ने पायलट बनकर 52 गांव लेऊआ पटेल समाज तथा जिले का नाम रोशन किया है।

रचना ने 12वीं कक्षा की पढ़ाई के बाद गुजरात फ्लाइंग क्लब-वडोदरा में पढ़ाई की थी। वडोदरा के फ्लाइंग क्लब में पढ़ाई के बाद वह दिल्ली चली गई। वहां उसने ट्यूशन क्लास ज्वाइन किया। रचना जब आठवीं कक्षा की छात्रा थी, तभी से उसके मन में पायलट बनने की इच्छा थी। परिजनों ने उसका सहयोग किया। शादी होने के बाद रचना के पति हिलन ने भी उसका सहयोग किया। पायलट बनने के लिए उसने 200 घंटे उड़ान प्रशिक्षण लिया है, जिसमें 100 घंटे उसके साथ कोई प्रशिक्षक होता है। बाकी 100 घंटे उसे अपने राज्य में और उसके आसपास उड़ान भरनी होती है। अब रचना को कमर्शियल लाइसेंस मिल गया। पायलट बनकर रचना ने समाज के समक्ष उत्तम उदाहरण पेश किया है।

पुलिसकर्मियों ने दिखाया हुनर
बैडमिंटन चैंपियनशिप
महेसाणा. गुजरात पुलिस विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ गुरुवार को महेसाणा जिला पुलिस मुख्यालय में हुआ। वहीं बैडमिंटन चैंपियनशिप के जरिये ऑल इंडिया बैडमिंटन चैंपियनशिप में खिलाडिय़ों का चयन किया जाएगा। यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक पार्थराज सिंह गोहिल ने दी।
चैंपियनशिप में 4 आईपीएस अधिकारियों सहित 88 खिलाडिय़ों ने भाग लिया है। कुल 109 मैचों के जरिये 12 खिलाडिय़ों का ऑल इंडिया बैडमिंटन चैंपियनशिप में चयन किया जाएगा।