6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात विधानसभा चुनाव कांग्रेस का सवा सौ सीट जीतकर सरकार बनाने का दावा

आप और एआईएमआईएम को बताया बीजेपी की बी टीम

2 min read
Google source verification
गुजरात विधानसभा चुनाव  कांग्रेस का सवा सौ सीट जीतकर सरकार बनाने का दावा

गुजरात विधानसभा चुनाव कांग्रेस का सवा सौ सीट जीतकर सरकार बनाने का दावा

अहमदाबाद. गुजरात कांग्रेस के प्रभारी एवं राजस्थान के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने शुक्रवार को दावा किया कि गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 125 से अधिक सीट जीतकर सरकार बनाएगी। उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) और एआईएमआईएम पार्टी को भारतीय जनता पार्टी की बी टीम बताते हुए कहा कि गुजरात में इनका कोई कैडर नहीं है। इन पार्टियों का न तो कोई जिला अध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्ष है और न ही बूथ स्तर पर पार्टी कैडर है।
डॉ. शर्मा ने यह बात नई दिल्ली में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही। इस दौरान गुजरात प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर, नेता प्रतिपक्ष सुखराम राठवा भी उपस्थित रहे।
उन्होंने कहा कि विधायक एवं एसटी डिपार्टमेंट के चेयरमैन अनंत पटेल आदिवासी समाज को अधिकार दिलाने के लिए संघर्षरत हैं। गुजरात में बड़े-बड़े आन्दोलन किए गए। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज समझ गया है इसीलिए अपने आन्दोलन को जारी रखे हुए है। विधायक अनंत पटेल पर हमला किए जाने के बाद भी आन्दोलन नहीं रुका।
उन्होंने कहा कि इस हमले के बारे में न तो प्रधानमंत्री ने कुछ बोला है और न ही अन्य किसी नेता ने। उन्होंने कहा कि ऐसी ही घटना पिछले दिनों दलित नेता व गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी के साथ हुई। उन्होंने कहा कि रात दो बजे जिग्नेश मेवाणी के ऊपर असम में केस दर्ज होता है और अपराधी की तरह गिरफ्तार किया गया था।

......तो पीएम को बार-बार नहीं आना पड़ता
डॉ. शर्मा के अनुसार यदि भाजपा की गुजरात में सेहत ठीक होती तो प्रधानमंत्री को यहां बार-बार आने और रुकने की जरूरत नहीं होती। प्रधानमंत्री के अलावा गृहमंत्री भी यहां घूम रहे हैं। इतना ही नहीं इन नेताओं को कांग्रेस के बारे में कमेंट भी करना पड़ा है। उनके अनुसार कांग्रेस ने इस बार पूरी तैयारी की है। आगामी 26 अक्टूबर को सीईसी की मीटिंग होगी। इस महीने की अंत तक कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की पहली सूची घोषित कर देगी।

असली लड़ाई बूथ पर
गुजरात इलेक्शन को लेकर कांग्रेस की रणनीति से संबंधित एक प्रश्न के उत्तर में रघु शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की रणनीति साफ है। इस बार कांग्रेस का बूथ मैनेजमेंट, घर-घर जा रहा है। उनके अनुसार असली लड़ाई बूथ पर होती है। पहली बार कांग्रेस ने शानदार तरीके से बूथ मैनेजमेंट का काम किया है। डोर-टू-डोर कैंपेन चलाया जा रहा है।