30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस ने गुजरात में 11 प्रत्याशियों के नाम किए घोषित, तीन विधायक मैदान में

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने सोनल पटेल, गुजरात के लिए घोषित 11 प्रत्याशियों में से तीन महिलाएं। तीन विधायकों को भी पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है। पूर्व सांसद और पूर्व विधायकों पर भी भरोसा किया है।

2 min read
Google source verification
कांग्रेस ने गुजरात में 11 प्रत्याशियों के नाम किए घोषित, तीन विधायक मैदान में

कांग्रेस ने गुजरात में 11 प्रत्याशियों के नाम किए घोषित, तीन विधायक मैदान में

कांग्रेस ने गुजरात की 11 और लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी। बुधवार को नई दिल्ली में हुई कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (सीईसी) की बैठक में मुहर लगने के बाद गुरुवार रात को 11 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए। 11 में से 3 महिलाओं को टिकट दिया गया है। वहीं तीन विधायकों को भी चुनावी मैदान में उतारा है।

पार्टी ने आणंद सीट से गुजरात विधानसभा में पार्टी के विधायक दल के नेता व आंकलाव से वरिष्ठ विधायक अमित चावडा को मैदान में उतारा है। वहीं छोटाउदेपुर (एसटी) से पूूर्व नेता प्रतिपक्ष व पार्टी के वरिष्ठ नेता सुखराम राठवा को टिकट दी है। साबरकांठा सीट से पार्टी ने खेड़ब्रह्मा सीट से विधायक व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. तुषार चौधरी को टिकट दिया है।

अमरेली सीट से गुजरात प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष जेनीबेन ठुमर को प्रत्या्शी बनाया गया है। उनके पिता वीरजी ठुमर यहां से सांसद रह चुके हैं।

पंचमहाल सीट से विधायक गुलाब सिंह चौहान को मैदान में उतारा है। वे लुणावाडा से विधायक हैं। दाहोद (एसटी) से पार्टी ने एक बार फिर पूर्व सांसद डॉ.प्रभाबेन तावियाड को अपना प्रत्याशी बनाया है। पाटण से सिद्धपुर के पूर्व विधायक चंदनजी ठाकोर और खेडा से पूर्व विधायक कालूसिंह डाभी को टिकट दिया गया है। सूरत के पूर्व पार्षद व कामरेज विधानसभा का चुनाव लड़ चुके निलेश कुंभाणी को पार्टी ने टिकट दी है।

गांधीनगर सीट से पार्टी ने सोनल पटेल को अपना प्रत्याशी बनाया है। वे भाजपा से केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चुनौती देंगी। पटेल 2022 के विधानसभा चुनाव में नारणपुरा विधानसभा सीट से पार्टी की उम्मीदवार रह चुकी हैं। वे गुजरात प्रदेश महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष हैं।

जामनगर से जे पी मारविया को कांग्रेस ने टिकट दिया गया है, जो जिला पंचायत में नेता प्रतिपक्ष और कालावड मार्केट यार्ड के चेयरमैन हैं।

7 के नाम पहले हो चुके घोषित

इससे पहले पार्टी ने 7 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए थे। इसमें से अहमदाबाद पूर्व सीट से प्रत्याशी घोषित किए गए रोहन गुप्ता ने अपना नाम वापस ले लिया है। ऐसे में छह उम्मीदवार और गुरुवार को घोषित 11 उम्मीदवार सहित कुल 17 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित हो गए हैं। अब सात सीटों पर नाम घोषित होने बाकी हैं।

पत्रिका के बताए नामों पर लगी मुहर

राजस्थान पत्रिका ने सीईसी की बैठक में जिन उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगने की बात कही थी उन नामों की ही पार्टी की ओर से आधिकारिक रूप से घोषणा की गई है।

Story Loader