26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GUjarat Election: कांग्रेस का 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली, 500 रुपए में गैस सिलेण्डर, लड़कियों को मुफ्त शिक्षा का वादा

:गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 -सरकार बनने पर लागू होगीओल्ड पेंशन स्कीम, 10 लाख तक का नि:शुल्क इलाज-किसानों का तीन लाख तक कर्ज माफ

less than 1 minute read
Google source verification
Gujarat election: कांग्रेस का वादा, बदला जाएगा नरेन्द्र मोदी स्टेडियम का नाम

Gujarat election: कांग्रेस का वादा, बदला जाएगा नरेन्द्र मोदी स्टेडियम का नाम

अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा चुनाव Congress released manifesto, Gujarat Vidhansabha Election को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया। 125 से ज्यादा सीटों के जीतने के वादे के साथ पार्टी ने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली, 500 रुपए में गैस सिलेण्डर, लड़कियों को मुफ्त शिक्षा के साथ-साथ ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने और 10 लाख तक के नि:शुल्क इलाज की बात कही गई है।
गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक व राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत Senior Congress Supervisor and Chief Minister of Rajasthan Ashok Gehlot ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर, प्रभारी डॉ रघु शर्मा Jagdish Thakor, in-charge Dr Raghu Sharma व अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में घोषणा पत्र जारी किया।
इसे जन घोषणा पत्र का नाम देते हुए गहलोत ने कहा कि इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ८ वचन के साथ-साथ जनता से अन्य कई वादे किए गए हैं। इसमें युवाओं, महिलाओं, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, महंगाई, कृषि जैसे मुद्दों को शामिल किया है।
गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में 125 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया है। पार्टी के सत्ता में आते ही घोषणापत्र के किए गए सभी वादे पूरे होंगे।
घोषणापत्र के अनुसार सरकारी-अर्ध सरकारी क्षेत्रों में 10 लाख पदों के लिए भती की जाएगी। कांग्रेस की सरकार बनते ही आम लोगों की गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान के लिए सरदार पटेल यूनिवर्सल हेल्थ केयर पॉलिसी बनाई जाएगी। अस्पतालों में 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज, दवा तथा राजीव गांधी दुर्घटना बीमा योजना के तहत प्रत्येक नागरिक को पांच लाख रुपए का बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।